बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में इस आर छात्रों को स्नातक का अंकपत्र मल्टीकलर में होगा। छात्रों को मिलने वाला अंकपत्र को आठ रंगों में तैयार किया गया है। करीब 65 हजार छात्रों को नए कलेवर में अंकपत्र मिलने जा रहा है। इसमें दो तरह के सिक्योरिटी फीचर भी लगे हैं।
इससे गड़बड़ी की आशंका काफी हद तक खत्म हो जाएगी विश्वविद्यालय की ओर से तैयार किए गए इस अंकपत्र का साइज भी दोगुना किया गया है।
विवि की और से छात्रों के अंकपत्र को कॉलेजों में भेजने की तैयारी शुरू
मुजफ्फरपुर जिले के अधिकतर कॉलेजों को गुरुवार को अंकपत्र उपलब्ध करा दिया गया। इसके बाद बाकी बचे पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी और वैशाली को अगले सप्ताह अंकपत्र भेज दिए जाएंगे। छात्रों को अंकपत्र मुहैया कराने के लिए कोवि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वितरण करने की जिम्मेदारी कॉलेजों की होगी।
स्नातक के शैक्षणिक सत्र 2017-20 के छात्रों से नये तरह का अंकपत्र दिया जा रहा है। इन छात्रों की स्नातक पार्ट श्री की परीक्षा दिसंबर में हुई थी। रिजल्ट मार्च में जारी किया गया। लॉकडाउन के कारण छात्रों को अब अंकपत्र दिया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के कॉलेजों को अंकपत्र दिया गया है। इस बार के अंकपत्र में बारकोड और क्यूआर कोड भी दिए गए हैं।
ताकि अंकपत्र की जांच आसानी से हो सके। हालांकि, पूरी तरह डिजिटल होने के बाद ही बार कोड और क्यूआर कोड से अंकपत्र की जांच ऑनलाइन की जा सकती है। कहा कि मार्क्सशीट के कागज को भी पहले से बेहतर किया गया है। इसे पूर्व परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार के समय तैयार कराया गया था।
प्रोविजनल सर्टिफिकेट में भी किया गया बदलाव
छात्रों को अंकपत्र के साथ प्रोविजनल सर्टिफिकेट में भी विश्वविद्यालय की ओर से दिया जाएगा। प्रोविजनल सर्टिफिकेट में भी बदलाव किया गया है। इसे छह रंगों में तैयार किया गया है। इसमें भी सुरक्षा को लेकर बारकोड दिए गए हैं।
कॉलेजों में भेजा जा रहा
• 65 हजार छात्रों का आठ रंगों में तैयार हुआ अंकपत्र
● सुरक्षा को देखते हुए अंकपत्र पर क्यूआर कोड और बार कोड भी
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here