VAISHALI : हाजीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एचडीएफसी बैंक मैं अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। एचडीएफसी की शाखा से तकरीबन एक करोड़ रुपये की लूट हुई है।
हाजीपुर:गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के हाजीपुर जदुआ स्थित घर के पास HDFC बैंक से दिन के उजाले में करीब 1 करोड़ की लूट…बैंक पहुँचे SP मनीष,SDPO राघव दयाल समेत कई थानाध्यक्ष…
अपराधियों ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया जब सुबह 10 बजे के करीब बैंक खुला था। बैंक कर्मी जैसे ही बैंक में पहुंचे अपराधी बैंक के अंदर घुस आए और लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि लूट की रकम कितनी है लेकिन शुरुआती खबरों के मुताबिक यह तकरीबन एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एचडीएफसी बैंक के जिस शाखा में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, वहां से थोड़ी दूर पर ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद मंत्री का आवास है, जिसके कारण यह पूरा इलाका वीवीआईपी जोन में आता है, इसके बाद भी लुटेरे ने बैंक लूट की घटना को अंजाम देने में कामयाब हो गए ।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here