बिहार विवि में पीजी व स्नातक पार्ट वन में दाखिला लेने वाले छात्रों को इस बार
ऑनलाइन रॉल नंबर मिलेगा. यूएमआइएस कॉर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा ने बताया कि कॉलेजों और विभागों को यूएमआइएस से ही कॉलेजों को भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि रॉल नंबर में ही रजिस्ट्रेशन नंबर जुड़ा रहेगा. कॉर्डिनेटर ने कहा कि इस बार एडमिशन भी ऑनलाइन लेने पर विचार किया जा रहा है.
कोरोना काल में छात्रों को कॉलेज या विभाग नहीं आना पड़ेगा
कोरोना काल में छात्रों को कॉलेज या विभाग नहीं आना पड़े, इसके लिए सिस्टम ऑनलाइन किया जा सकता है. कॉर्डिनेटर ने बताया कि एडमिशन व रजिस्ट्रेशन की सारी जानकारी छात्रों के मोबाइल पर एसएमएस से भेज दी जायेगी. यहां तक कि रॉल नंबर भी जारी होने के बाद उनके मोबाइल पर सूचना दी जायेगी. विवि में एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन बनाने पर काम किया जा रहा है.
ऑनलाइन एडमिशन लेने पर चल रहा विचार:
बिहार यूनिवर्सिटी के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इस बार भी स्नातक सत्र 2021-24 व P.G. सत्र 2020-22 में Online Admission लेने पर विचार किया जा रहा है ।
COVID-19 काल में छात्रों को यूनिवर्सिटी के कॉलेज या P.G. विभाग नहीं आना पड़े, इसके लिए System Online किया जा सकता है।
SMS से मिलेगी एडमिशन व रजिस्ट्रेशन की सारी जानकारी:
बिहार यूनिवर्सिटी के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि स्नातक सत्र 2021-24 व P.G. सत्र 2020-22 में Admission व Registration की सारी जानकारी छात्रों को SMS से भेज दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि यहां तक कि Roll No. भी जारी होने के बाद उनके Mobile पर SMS दी जायेगी।
वहीं यूनिवर्सिटी में स्नातक व P.G. की एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह Online बनाने पर काम किया जा रहा है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here