ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने कोरोना महामारी के कारण संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया। अब 15 जून के बजाय 11 जुलाई को बीएड की परीक्षा होगी। वही आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गयी है। बिना विलंब शुल्क के 5 जून तक फॉम भरा जा सकता है। वही विलंब शुल्क के साथ 8 जून तक आवेदन किया जा सकता है। जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया वे फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए bihar-cetbed-lnmu.in को ओपेन कर परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा।
संयुक्त बीएड परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक एक लाख
संयुक्त बीएड परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पिछले वर्ष 2020 में जो आवेदन मिले उससे 2021 में कम आवेदन मिले है। कई कॉलेजों ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी। अब 1 जुलाई को एडमिड कार्ड जारी किया जाएगा। फॉर्म करेक्शन के लिए 9 से 10 जून तक समय दिया गया है। छात्रों का कहना था कि लॉकडाउन के कारण साइबर कैफे नहीं खुले हैं। इसी वजह से आवेदन फॉर्म भरने में दिक्कते आ रही थी।
एलएनएमयू 1 तक बंद:
दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बिहार सरकार के गृह विभाग के आदेश के आलोक में विश्वविद्यालय कार्यालय, स्नातकोत्तर विभाग व स्ववित्तपोषित संस्थानों सहित अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों को जो पूर्व से पांच से 25 मई तक बंद था, अब 26 मई से एक जून तक पूर्ण रूप से बंद रखने का आदेश दिया है। कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने मंगलवार को इस आशय की अधिसूचना जिरी कर दी है। निप्र
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here