![सिलेबस 25 फीसद भी पूरे नहीं, सामने आयी परीक्षा 1 15 01 2021 bihar board 12th admit card 2021 21273583](https://zeebihar.com/wp-content/uploads/2021/01/15_01_2021-bihar_board_12th_admit_card_2021_21273583.jpg)
23 मार्च 2020 से तीन जनवरी 2021 तक स्कूल बंद। सिलेबस 25 फीसद
अगस्त से बच्चों को दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाने का आदेश और इसकी विभागीय रिपोर्ट यह कि 8- 9 फीसदी ही बच्चे इससे जुड़े। चार जनवरी से स्कूल
खुले तो विभागीय आंकड़े यह कि 5-8 फीसदी ही बच्चे आ रहे हैं। सात करोड़ से अधिक की लागत से
स्मार्ट क्लास से बच्चों को जोड़ने की रिपोर्ट यह कि स्कूल बंद थे तो स्मार्ट क्लास चलते कैसे। अलग-अलग
सरकारी आदेश और उसकी जमीनी हकीकत यह कि सरकारी स्कूल के मैट्रिक और इंटर के अधिकांश
बच्चों की एक दिन भी इस सत्र में कक्षा नहीं हुई।
सात दिन बाद इंटर परीक्षा है और 23 दिन बाद से मैट्रिक की परीक्षा। पढ़ाई की व्यवस्था यह कि बिहार बोर्ड के बच्चों का सिलेबस तो 100 फीसदी है मगर कक्षा 10 फीसदी भी पूरे साल में किसी माध्यम से नहीं हुई। इंटर और मैट्रिक परीक्षा के बच्चों का 25 फीसदी भी सिलेबस स्कूल में नहीं पूरा नहीं हो पाया है। बिहार बोर्ड के इन बच्चों की ना ही
इंटर परीक्षा – सिलेबस 25 फीसद
ऑनलाइन क्लास चला और ना ही स्मार्ट क्लास हुए। एक ओर सीबीएसई ने 30 फीसदी सिलेबस घटाया है और परीक्षा को 3 महीने का अतिरिक्त समय मिला है वहीं बिहार बोर्ड के छात्रों की व्यथा यह कि सिलेबस भी नहीं घटा और ना ही परीक्षा को अतिरिक्त समय मिला है। सिर पर आयी परीक्षा ने बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है। अभिभावक भी चिंता में हैं। दोनो परीक्षा में कुल मिलाकर जिले के लगभग डेढ़ लाख बच्चे शामिल होंगे। पढ़ाई हुई नहीं, कैसे परीक्षा में होंगे
मानव संसाधन मंत्रालय की काउंसिलिंग सेल मनोदर्पण की रिपोर्ट इसका खुलासा कर रही है। टीम में शामिल एक्सपर्ट डा. प्रमोद कुमार बताते हैं कि हर दिन बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के बच्चे फोन कर रहे हैं। 8-10 कॉल आ रही हैं। सभी के सवाल यही होते हैं कि हमने इस बार स्कूल में पढ़ाई तो की नहीं। घर के बड़ों या खुद से पढ़ाई की है। पास कैसे होंगे।
सिलेबस 25 फीसद भी पूरे नहीं,
नहीं चली ऑनलाइन कक्षाएं, ना ही स्मार्ट क्लास से हुई पढ़ाई
सीबीएसई ने 30 फीसदी तक घटाया है सिलेबस
07 दिनों के बाद इंटर और 23 दिन बाद से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा
सिलेबस में कटौती नहीं किये जाने से बिहार बोर्ड के बच्चे हैं परेशान
इंटर परीक्षा
Bihar School Examination Board – Link
Bihar university- Link