कॉलेजों में नैक के लिए शुरू हुई दूसरी बार की तैयारी को भी लगा झटका

कॉलेजों के नैक मूल्यांकन की तैयारी को दूसरी बार झटका लगा है। इस साल 25 कॉलेजों का नैक से मूल्यांकन होना था। इसमें आधा दर्जन कॉलेजों का दूसरे चरण के मूल्यांकन की तैयारी थी। कोरोना संक्रमण के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया है। Second time preparations for NAAC

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को मई में एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) नैक कार्यालय को ऑनलाइन भेजने का निर्देश दिया था। लेकिन, पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से कॉलेज बंद होने के कारण एसएसआर तैयार नहीं हो सका है।

नैक मूल्यांकन के आधार पर ही कॉलेजों को विकास मद के लिए सरकार से अनुदान की राशि मिलती है। कई कॉलेजों के प्राचार्यों ने कहा कि एसएसआर बनाने का काम मार्च में शुरू हो गया था।

तमाम फीडबैक व कॉलेजों का पूरा इतिहास, छात्रों की सुविधाओं आदि की जानकारी एसएसआर में दी जा रही थी।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया। वहीं, विवि प्रशासन ने डेढ़ महीना पहले तमाम कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर मई में एसएसआर भेजने के साथ अगले तीन महीने में नैक मूल्यांकन का लक्ष्य तय किया था। इसके लिए रणनीति बनी थी।

एसएसआर के लिए विवि ने कमेटी बनाने की भी बात कही थी। वहीं, कई कॉलेजों को पूर्व में मूल्यांकन में सी ग्रेड मिलने पर उन कॉलेजों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। आंतरिक कमेटियां गठित कर प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।

Second time preparations for NAAC

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here