Google Pay Instant Loan Scheme : गूगल पे (Google Pay) अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। इसकी मदद से यूजर्स छोटे अमाउंट का लोन ले सकेंगे. गूगल पे की यह सुविधा उन यूजर्स के लिए है, जो 15 हजार रुपये के आसपास का लोन चाहते हैं।
गूगल फॉर इंडिया इवेंट में हाल ही में इंस्टैंट लोन का ऐलान किया गया है. इसके लिए बेहद कम पेपरवर्क की जरूरत होती है. अच्छी बात यह है कि इसके लिए सारा पेपपवर्क ऑनलाइन हो जाता है और यूजर को इसके लिए किसी ऑफिस का चक्कर नहीं काटना होगा।
बिहार यूनिवर्सिटी यानी BRABU और बिहार यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!
Join WhatsApp – Click Here
Join Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
आम आदमी के लिए लोन ही लोन
छोटे कारोबारियों को लोन मुहैया कराने के लिए गूगल पे ने DMI Finance के साथ पार्टनरशिप की है। इतना ही नहीं, गूगल पे ने ePayLater के साथ पार्टनरशिप करते हुए मर्चेंट्स के लिए एक क्रेडिट लाइन एनेबल करने की सुविधा भी शुरू की है। मर्चेंट इसका इस्तेमाल करते हुए सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट्स के पास से सामान खरीद सकते हैं।
कंपनी ‘गूगल पे’ डेटाबेस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करके लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से लोन मुहैया कराएगी। इसके लिए गूगल ने कई बैंक और एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) के साथ टाई-अप किया है। देश में लोन सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है। लिहाजा गूगल इस सेगमेंट में जबरदस्त एंट्री करने की तैयारी में है।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर
जानिए सैशे लोन क्या होता है – Google Pay Instant Loan Scheme
सैशे लोन एक तरह के छोटे लोन होते हैं। यह कम अवधि (टेन्योर) के लिए मिलता है। आमतौर पर इस तरह के लोन प्री-अप्रूव्ड होते हैं। ये आपको आसानी से मिल जाते हैं। ये लोन 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होते हैं।
इनका टेन्योर 7 दिन से 12 महीने का होता है। इस तरह के लोन को लेने के लिए या तो आपको कोई App डाउनलोड करनी पड़ता है या फिर आप ऑनलाइन भी ऐप्लिकेशन भर सकते हैं। कुल मिलाकर इसमें अन्य लोन की तरह ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं पड़ती है।
किन लोगों को मिलेगा लोन?
मौजूदा समय में कंपनी ने सैशे लोन की सुविधा टियर 2 शहरों में शुरू की है। ऐसे लोग जिनकी मंथली इनकम 30,000 रुपये है। वो आसानी से सैशे लोन हासिल कर सकते हैं।
गूगल के जरिए लोन के लिए कैसे करें अप्लाई? Google Pay Instant Loan Scheme?
- सबसे पहले अपना Google Pay for Business ऐप खोलें।
- इसके बाद Loans सेक्शन में जाएं और Offers टैब पर क्लिक करें।
- वहां पर आपको जितना लोन चाहिए, उसे सेलेक्ट कर के Get started पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आप लेंडिंग पार्टनर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
- इसके बाद अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें। वहां आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स भी देनी होंगी। साथ ही लोन अमाउंट तय करना होगा और बताना होगा कि लोन कितनी अवधि के लिए लिया जा रहा है।
- इसके बाद आपको अपने फाइनल लोन ऑफर को रिव्यू करना होगा और लोन एग्रीमेंट को e-sign करना होगा।
- ये सब होने के बाद आपको कुछ KYC दस्तावेज जमा करने होंगे। जिससे आपका वेरिफेकेशन होगा।
- इसके बाद EMI भुगतान के लिए आपको Setup eMandate या Setup NACH पर क्लिक करना होगा।
- अगले स्टेप में आपको अपनी लोन एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा और लोन आपको मिल जाएगा।
- आप अपने ऐप के My Loan सेक्शन में अपने लोन को ट्रैक कर सकते हैं।
Our experience with merchants has taught us that they often need smaller loans and simpler repayment options.
— Google India (@GoogleIndia) October 19, 2023
To meet this need, sachet loans on Google Pay with @DMIFinance will provide flexibility and convenience to SMBs, with loans starting at just 15,000 rupees and can be… pic.twitter.com/SehpcQomCA
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
बिहार यूनिवर्सिटी यानी BRABU और बिहार यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!
Join WhatsApp – Click Here
Join Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟