BRABU UG PG Admission 2023 Merit List Date : बिहार यूनिवर्सिटी में मैथिली में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पर संकट आ गया है। PG के इस सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए सिर्फ एक छात्र ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
बता दें 20 से कम संख्या होने पर कोर्स को बंद करने का Rule है। ऐसे में बिहार यूनिवर्सिटी में इस बार मैथिली की पढ़ाई होगी या नहीं, इस पर संशय है।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख शनिवार को खत्म
पिछले वर्ष 19 विद्यार्थियों का नामांकन मैथिली पीजी कोर्स में हुआ था। स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख शनिवार को खत्म हो गई।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया
परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि स्नातक और पीजी दोनों में सबसे ज्यादा आवेदन इतिहास विषय में नामांकन के लिए आए है। स्नातक में नामांकन के लिए कुल 106982 आवेदन इस बार आए हैं। हालांकि, पिछली बार की अपेक्षा यह संख्या कम है।
पिछली बार लगभग डेढ़ लाख आवेदन आए थे। डॉ. डे ने बताया कि एक लाख 20 हजार आवेदन आए हैं जिसमें से 106982 का शुल्क भुगतान हो चुका है। बाकी की प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढ़ें Bihar ITI Admit Card 2023: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
बॉटनी और केमेस्ट्री में हजार आवेदन भी नहीं
बॉटनी और केमेस्ट्री में हजार आवेदन भी नहीं बीआरएबीयू में स्नातक में साइंस में विद्यार्थियों का रूझान लगातार घट रहा है। इसमें भी बॉटनी और केमेस्ट्री जैसे विषयों में छात्र काफी कम है। इन विषयों में हजार का आंकड़ा भी नहीं पहुंचा है। केमेस्ट्री में इस बार महज 894 आवेदन आए हैं। वहीं, बॉटनी में 930 आवेदन आए हैं।
जूलॉजी में 6716 आवेदन है। वहीं, मैथ में 1950 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। फिजिक्स में 2267 ने आवेदन किया है।
पीजी में आए 7472 आवेदन
पीजी में कुल 7472 आवेदन आए हैं। सबसे अधिक इतिहास में 1110 आवेदन आए हैं। हिंदी में 519, पॉलिटिकल साइंस में 604, इकोनॉमिक्स में 402, होम साइंस में 182, इंग्लिश में 470 आवेदन आए हैं। डॉ. टीके डे ने कहा कि 17 जून तक पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
इतिहास के बाद हिंदी और भूगोल का क्रेज सबसे अधिक
इतिहास के बाद हिंदी और भूगोल का क्रेज सबसे अधिक है। हिंदी में 17266 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं, भूगोल में 12192 आवेदन आए हैं। साइकोलॉजी में 6990 आवेदन आए हैं। बांग्ला में 20 तो भोजपुरी में महज आठ आवेदन आए हैं। इसी तरह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में महज 2 आवेदन आए हैं।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
बिहार यूनिवर्सिटी की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन करें
Join WhatsApp – Click Here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join Telegram Group – Click here