बिहार यूनिवर्सिटी:- स्नातक के नए सत्र में 86 कॉलेजों में होगा नामांकन

यूएमआईएस ने विवि के संबंद्धन विभाग से मांगी कॉलेजों के नाम की सूची

बीआरएबिहार विश्वविद्यालय इस बार स्नातक में 74 कॉलेजों की जगह 86 कॉलेजों में दाखिला लेगा। इस बार विवि में 12 कॉलेजों और बढ़ गये हैं इन कॉलेजों के बढ़ने स्नातक की सीटों में भी इजाफा होगा। यूएमआईएस ने इन कॉलेजों के नाम की सूची विवि के संबंद्धन विभाग से मांगी है। सत्र 2021 24 के लिए विवि एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी है।

वेकॉलेजमुजफ्फरपुर के अलावा, पूर्वी, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली में कॉलेज है नए संबद्ध कॉलेजों की संख्या बढ़ने के कारण इस बार 86 कॉलेजों में स्नातक पार्टवनमें एडमिशन होगा। पिछले साल 74 कॉलेजों में नामांकन लिया गया था। इसमें 42 अंगीभूत व 17 स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेज व एक दर्जन अधिक संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में एडमिशन लिया गया था।

IMG 20210224 WA0066

यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने कहा कि सत्र 2021 24 के लिए संबद्ध कॉलेजों के नाम भी पोर्टल पर डालने का काम शुरू हो गया है जिन कॉलेजों के नामपोर्टल पर डाले जाएंगे, उनके संबंधन से जुड़े पत्र सरकार की ओर से प्राप्त होगये हैं। इनकी सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है।

अगले सप्ताह स्नातक में अप्लाई के लिए पोर्टल खुलने की संभावना है उन्होंने कहा कि जितने कॉलेजों के संबंध में सरकार से पत्र आया है उतने ही कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी हालांकि कॉलेजों की संख्या और बढ़ने की संभावना है फिलहाल एक लाख 42 हजार सीटों के आधार पर नामांकन के लिए पोर्टल खोला जाएगा।

छात्र एडमिशन के लिए पांच कॉलेजों का विकल्प देंगे । मैरिट लिस्ट के आधार पर इन्हीं कॉलेजों में कॉलेज आवंटन किया जाएगा इधर, इस बार सीनेट की बैठक में करीब तीन दर्जन कॉलेजों के संबद्धता की अनुंशसा की गई है सरकार की ओर से इन कॉलेजों को संबद्धता का आदेश मिलता है तो कॉलेजों की संख्या में और इजाफा हो जाएगा |

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here