Graduation , PG समेत अन्य डिग्री के लिए यहाँ से करें Apply

स्नातक, पीजी समेत अन्य डिग्री के लिए कर सकते हैं आवेदन

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में गुरुवार से छात्र-छात्राएं स्नातक, पीजी सहित अन्य कोर्स की डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं। विवि के यूएमआइएस कोऑडिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने कहा कि पेमेंट गेटवे में गड़बड़ के चलते आवदेन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही थी।

अब अप्लाई के अपडेट को राजभवन में भी देखा जा सकता है। बता दें कि पिछले महीने से छात्र डिग्री के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पा रहे थे ।

IMG 20210408 070604

इस कारण से पोर्टल किया गया था बंदः

दरअसल, Payment Gateway में तकनीकी खराबी के कारण यूनिवर्सिटी की ओर से इसे रोक दिया गया था।

प्रमाण पत्र के लिए एक दिन में करीब 100 छात्र Online Apply करते हैं। पिछले डेढ़ साल से Offline Apply बंद है।

यूनिवर्सिटी के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि Payment Gateway में गड़बड़ी के कारण अप्लाई नहीं हो रहा था।

यूनिवर्सिटी UMIS कोऑर्डिनेटर ने यह बताया:

बिहार यूनिवर्सिटी के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि छात्र स्नातक, P.G. सहित अन्य कोर्स के प्रमाण पत्र के लिए अब Apply कर सकते हैं ।

Online Apply Degree: CLICK HERE

लिंक आज active होगा आप लोग click here पे क्लिक कर online apply कर सकते है।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here