Bihar university instructions शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना के पत्रांक मा०सी०-स्था ख-171/2016/ 793 पटना, दिनांक 04.04.2021 (छायाप्रति संलग्न) के द्वारा निर्गत श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के निदेश तथा मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में दिनांक 03.04.2021 को आपदा प्रबंधन समूह (CMG) की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार गृह (विशेष) विभाग के द्वारा निर्गत संयुक्तादेश ज्ञापांक-34 दिनांक 03.04.2021 (छायाप्रति संलग्न) में दिये गये निर्देशों के आलोक में माननीय कुलपति महोदय ने कोरोना मामलों के मद्देनजर निम्न आदेश पारित करने की कृपा की है
1. उपर्युक्त राज्यादेशों के आलोक में विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभाग तथा विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आनेवाले सभी महाविद्यालय दिनांक 11.04.2021 तक बंद रहेंगे। हालांकि शिक्षक/शिक्षकेत्तरकर्मी पूर्व की भांति कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे।
2. पूर्व से निर्धारित परीक्षाओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निम्न शर्ती पर आयोजित किया जायेगा।
3. सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं का संचालन करने के पूर्व एवं पश्चात् परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाइज कराना केन्द्राधीक्षक के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
4. परीक्षा केन्द्रों एवं अन्य सभी कार्यस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
5. सभी परीक्षा केन्द्रों एवं अन्य कार्यस्थलों पर थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड सैनिटाइजेशन की व्यवस्था केन्द्राधीक्षक/कार्यालय अध्यक्ष के द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा।
6. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थी, वीक्षकगण एवं केन्द्र पर उपस्थित सभी कर्मी के द्वारा मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा। कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न होने वाले लक्षण अगर किसी शिक्षक/ शिक्षकेत्तर कर्मी/ परीक्षार्थी में दृष्टिगत हो तो केन्द्राधीक्षक / कार्यालय प्रधान के द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सलाह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
7. मुख्यालय एवं अन्य कार्यालयों में सामान्य आगंतुको का प्रवेश वर्जित होगा ।
Bihar university instructions
Rn college Telegram group – Click here
बिहार यूनिवर्सिटी Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here