BRABU UG Spot Admission: बिहार यूनिवर्सिटी में पोर्टल के दोहरा दबाव होने से विद्यार्थियों का ऑन स्पॉट एडमिशन फंस रहा है। विद्यार्थियों का कहना कि एडिट का पोर्टल नहीं खुल पा रहा है।
इससे वे विषय नहीं बदल पा रहे हैं और बिना विषय बदले ऑन स्पॉट एडमिशन नहीं हो सकता है।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
स्नातक पार्ट थ्री और पीजी फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा का फॉर्म भी भरा जा रहा
बिहार यूनिवर्सिटी में इस वक्त एक ही पोर्टल पर नामांकन प्रक्रिया के साथ स्नातक पार्ट थ्री और पीजी फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा का फॉर्म भी भरा जा रहा है। एक ही पोर्टल पर तीन काम होने से इसके खुलने में परेशानी हो रही है।
यूनिवर्सिटी के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया
बिहार यूनिवर्सिटी के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि पोर्टल पर लोड अधिक होने के कारण हो सकता है कि यह देर से खुल रहा हो। लेकिन, विद्यार्थियों का दाखिला हो रहा है।
एक कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि ऑन स्पॉट एडमिशन में आने वाले छात्रों के सामने पोर्टल नहीं खुलने की समस्या आ रही है। कई बार पोर्टल नहीं खुलने से छात्र बिना एडमिशन कराए ही लौअ जा रहे हैं।
सात दिन में सिर्फ दस हजार ही हुए दाखिले
ऑन स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया आठ दिसंबर से शुरू है। आठ दिनों में मात्र दस हजार ही दाखिले हो सके हैं। स्नातक में एक लाख चार हजार सीटों को भरने के लिए ऑन स्पॉट एडमिश की प्रक्रिया शुरू की गई है। लेकिन, पोर्टल नहीं खुलने से छात्रों के एडमिशन की संख्या कम है।
यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर ने बताया
यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर ने बताया कि हमलोग दस हजार एडमिशन मान कर चल रहे हैं। कॉलेजों ने अब तक पोर्टल पर एडमिशन की संख्या अपडेट नहीं की है। अपडेट आने के बाद पता चलेगा कि कितने दाखिले लिए गए हैं। ऑन स्पॉट एडमिशन 17 दिसंबर तक लिया जाना है।
सीट भरने के लिए विवि के पास अंतिम मौका
सीट भरने के लिए विवि के पास यह अंतिम मौका है। विवि चार बार मेधा सूची निकाल चुकी है। चार बार मेधा सूची निकालने के बाद भी 96 हजार सीटों पर ही दाखिले हुए हैं।
लाख सीटों पर दाखिला लिया जाना
48 हजार छात्रों ने मेधा सूची में नाम आने के बाद भी दाखिला नहीं लिया। यूनिवर्सिटी में नवसंबद्धन प्राप्त कई कॉलेजों में दस प्रतिशत सीटें भी नहीं भर सकी हैं। इस बार 111 कॉलेजों में स्नातक में दो लाख सीटों पर दाखिला लिया जाना है।
एडिट नहीं होने पर विवि पहुंच रहे हैं छात्र
एडिट का पोर्टल नहीं खुलने पर कई छात्र बीआरए बिहार विवि पहुंच रहे हैं। वहां पहुंच कर वह पोर्टल के नहीं खुलने और एडिट नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं। यहां पोर्टल पर छात्रों से एडिट कराया जा रहा है।
बिहार यूनिवर्सिटी में फिलॉसफी, संस्कृत, बॉटनी, मैथिली जैसे विषयों में अधिक सीटें खाली हैं। इन विषयों में सीटें भरने के लिए विवि छात्रों को आपने आवेदन में एडिट करने को कहा रहा है।
बिहार यूनिवर्सिटी की सभी जानकारी के लिए जॉइन करें
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here