BSSC 3rd Graduate Level Exam Date 2022 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक BSSC 3rd Graduate Level परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को आयोजित करेगा ।
एक हजार से अधिक केंद्र बनाए जाने हैं। परीक्षा केंद्रों परजैमर लगाने से लेकर केंद्राधीक्षक की नियुक्ति तक विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
जारी सूचना के अनुसार
सूचना के अनुसार, उक्त परीक्षा पहले 26-11-2022 और 27-11-2022 को निर्धारित की गई थी। BSSC 3rd Graduate Level Exam Date 2022 अपरिहार्य कारणों से प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को संशोधित कर 23-12-2022 और 24-12-2022 कर दिया गया है।
हालांकि, बीएसएससी स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा तिथि 2022 को नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है-
लिंक टू डाउनलोड: बीएसएससी स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा तिथि 2022
यह ध्यान दिया जाता है कि पहले बीएसएससी को 26-27 नवंबर 2022 को अस्थायी रूप से तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी (पीटी) परीक्षा आयोजित करनी थी। BSSC 3rd Graduate Level Exam Date 2022 अब आयोग ने कुछ अपरिहार्य कारणों से उसी के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है।
परीक्षा के एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी
परीक्षा के एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। पारदर्शिता बरतने के लिए और कदाचार रोकने के लिए मुख्य सचिव बिहार एवं पुलिस महानिदेशक, बिहार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक भी हुई है।
ये भी पढ़ें – Bihar Police Constable Bharti 2022 : बिहार पुलिस में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बड़ी भर्ती, जल्दी करें आवेदन
पीटी में तीन पुस्तक ले जा सकेंगे अभ्यर्थी :
आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की संख्या 40 हजार से अधिक होने पर पीटी व मेंस दोनों परीक्षा का आयोजन होगा। BSSC 3rd Graduate Level Exam Date 2022 परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि पीटी में अभ्यर्थी सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित विषय के एक-एक टेस्ट बुक ले जा सकते हैं। पीटी 150 अंकों की होगी। इसके लिए 2.15 मिनट समय निर्धारित है।
BSSC 3rd Graduate Level Exam Date 2022 – कैसे डाउनलोड करें: बीएसएससी स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा तिथि 2022
- बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी- bssc.bih.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध नोटिस बोर्ड सेक्शन पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध विज्ञापन संख्या 01/22, तृतीय स्नातक स्तर की संयुक्त प्रतियोगी (पीटी) परीक्षा के लिए परीक्षा की संभावित तिथि के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना लिंक पर क्लिक करें। BSSC 3rd Graduate Level Exam Date 2022
- आपको अपनी स्क्रीन पर बीएसएससी स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा तिथि 2022 का पीडीएफ मिलेगा।
- आप भविष्य में उपयोग के लिए बीएसएससी स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 2022 का प्रिंट आउट ले सकते हैं।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
- सचिवालय सहायक : 1360
- अंकेक्षक निबंधक सहयोग समिति : 256
- योजना सहायक : 460
- मलेरिया निरीक्षक : 125
- अंकेक्षक : अंकेक्षण निदेशालय : 370
- डाटा इंट्री आपरेटर : 02
परीक्षा में क्वालीफाइंग अंक
सामान्य वर्ग : 40 % पिछड़ा वर्ग : 36.50 % ईबीसी: 34 % एससी-एसटी : 32 % महिला : 32 % दिव्यांग : 32 %
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here