BRABU : अब छात्र एक ही क्लिक में जान सकेंगे किस कॉलेज और किस कोर्स में कितनी है सीटें, बिहार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में होने जा रहा बड़ा बदलाव

BRABU BIHAR UNIVERSITY: बिहार यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को कॉलेजों में चलने वाले कोर्सों और उनमें सीटों की जानकारी एक क्लिक में ले सकेंगे। राजभवन के निर्देश के बाद यूनिवर्सिटी अपनी वेबसाइट में बड़ा बदलाव करने जा रहा है।

वेबसाइट पर कॉलेजों में चलने वाले कोर्स और उनमें कितनी सीटें हैं, इसकी जानकारी अपलोड की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया

बिहार यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थी नामांकन से पहले यह जान सकेंगे कि उन्हें किस कॉलेज या कोर्स में दाखिला लेना है वहां कितनी सीटें हैं और उस कॉलेज में वह कोर्स चलता है या नहीं।

रजभवन ने निर्देश दिया है कि सभी विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट पर कॉलेजों के कोर्स और सीटें की संख्या डालें।

नामांकन लेने में भी होगी आसानी

डीएसडब्ल्यू ने बताया कि वेबसाइट पर ही विद्यार्थियों छात्रों को सारी जानकारी मिल जाने से स्नातक और पीजी में नामांकन लेने में भी आसानी होगी। छात्र छात्राओं को वेबसाइट देखकर सीटों की संख्या जान जाएंगे और उसके अनुसार ही आवेदन करेंगे।

इतिहास विषय में 57 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया था

अभी सभी छात्र और छात्रा एक ही कॉलेज और विषय में ज्यादा आवेदन कर रहे हैं जिससे नामांकन लेने में परेशानी हो रही है। इस बार भी एलएसआरडीएस कॉलेज और इतिहास विषय में 57 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया था जिससे उनकी मेधा सूची जारी नहीं हो सकी।

अंगीभूत के साथ संबद्ध कॉलेजों को भी देनी होगी जानकारी

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अंगीभूत के साथ संबद्ध कॉलेजों को भी अपने यहां चलने वाले कोसों और सीटों की जानकारी देनी होगी। इसके लिए उन्हें विशेष निर्देश दिया गया है। संबद्ध कॉलेजों में सीट से अधिक दाखिला और बिना कोर्स चले उसमें दाखिला लेने के मामले सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें BRABU PG Result 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी ने जारी किया पीजी 2nd सेमेस्टर का रिजल्ट, यहां जाने कब जोगी 3rd सेमेस्टर की परीक्षा

संबद्ध कॉलेजों को अपनी भी वेबसाइट बनानी होगी

इस पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रो. सिंह ने बताया कि जितने भी कॉलेजों को संबंद्धन मिला है उन्हें अपने कोर्स की जानकारी विवि की वेबसाइट पर देनी होगी। इसके अलावा संबद्ध कॉलेजों को अपनी भी वेबसाइट बनानी होगी।

कोर्स में कितनी सीटें हैं इसकी जानकारी नहीं मिलती

अभी वेबसाइट पर नहीं खुलते कॉलेजों के लिंक बिहार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर कॉलेजों के नाम तो दिए हैं, लेकिन उनके लिंक नहीं खुलते हैं। कॉलेजों की वेबसाइट पर अलग से जाने के बाद भी उनमें चलने वाले कोर्स में कितनी सीटें हैं इसकी जानकारी नहीं मिलती है।

कई बड़े कॉलेजों की वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए जानकारी अपडेट नहीं की गई है। इससे विद्यार्थियों को कोई लाभ नहीं मिल पाता है।

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here