Bihar Board 12th Result 2021: जारी यहाँ से करे Check

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से 13 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थीं। बिहार बोर्ड के अनुसार, 2021 में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं हैं। Bihar Board 12th Result 2021

image editor output image517469609 1616669886622
Click here नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें
IMG 20210326 132118
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Click here for results : – link 1 click here

Click here for results :- link 2 click here

Click here for results:- link 3 click here

Click here for results:- link 4 click here

BSEB ने बनाया रिकॉर्ड:

बता दें कि पिछले साल BSEB ने मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया था।

लेकिन इस बार देशभर में फैले COVID-19 महामारी के बावजूद भी BSEB ने मार्च के तीसरे हफ्ते में “BSEB 12Th Exam-2021” रिजल्ट जारी कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।

साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनो संकायों का रिजल्ट जारी: साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनो संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया है।

फरवरी में हुई परीक्षा: आपको बता दें कि BSEB की ओर से 12th exam का आयोजन 01 से 13 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित किया गया था।

5 से 19 मार्च तक किया गया कॉपियों की जांच: कॉपियों की जांच 5 से 19 मार्च तक 130 मूल्यांकन केन्द्रों पर किया गया था।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर दिखने लगा है। विद्यार्थी इस लिंक पर क्लिक कर अपना रोल कोड व रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि बोर्ड वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। इससे पहले बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम के इंतजार में विद्यार्थी दिन-भर मोबाइल पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( बीएसईबी या बिहार बोर्ड ) की वेबसाइट biharboardonline.com खंगालते रहे लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लगी। Bihar Board 12th Result 2021

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 13.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट (2020) की घोषणा 24 मार्च को ही कर दी गई थी।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here