बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक के पिछले सत्र में नामांकन के बाद बची सीटों को भरने के लिए गुरुवार से एक बार फिर पोर्टल खुला। स्नातक में करीब 10 हजार सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया होगी। यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर प्रो.ललन कुमार झा ने बताया कि पांच अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया जाएगा। बता दें कि इस सत्र में रसायनशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, संस्कृत, दर्शनशास्त्र समेत कई अन्य विषयों में नामांकन होगा। आवेदन के समय ही छात्रों को कॉलेज के नाम के सामने जिन विषयों में सीट खली है उनका विकल्प दिखेगा आवेदन करने के बाद छात्र सीधे कॉलेज में जाकर नामांकन ले सकेंगे।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप सभी UG में apply कर सकते है। 👇👇👇👇👇
पीजी में नए सत्र में दाखिले के लिए भी आज से शुरू आवेदनः बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी के सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खुला । विद्यार्थियों के पास 15 अप्रैल तक आवेदन करने का मौका है। करीब साढ़े पांच हजार सीटों के लिए विवि की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पीजी में नामांकन के लिए छात्र पीजी विभाग सहित तीन पीजी कॉलेजों का विकल्प दे सकेंगे। छात्रों को दिशानिर्देश दिया गया है कि साइबर कैफ से ऑनलाइन आवेदन करते समय विषयों के विकल्प का सावधानीपूर्वक चयन करें। नामांकन मेघा सूची के आधार पर किया जाएगा। गलत जानकारी देने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। पिछली बार विवि स्तर पर अधूरे फॉर्म भरने का छात्रों को मौका दिया गया था । इसबार विवि की ओर से सखी बढ़ाई गई है।
स्नातक में चार बार मेधा सूची जारी होने और ऑनस्पॉट नामांकन के बाद भी खाली रह गई थीं सीटें
👇👇👇👇👇👇👇👇
Apply यहाँ से करे – क्लिक करें
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here