बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी है।विभाग परीक्षा का कार्यक्रम बनाने में जुट गया है। हालांकि, बिना संबद्धता वाले कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा पर विवि की ओर से बनी सात सदस्यीय जांच कमेटी ने अबतक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है।
बिहार यूनिवर्सिटी के बिना संबद्धता वाले कॉलेजों के 20 हजार छात्रों के कारण पार्ट वन के एक लाख सात हजार छात्रों की परीक्षा रुकी हुई है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट आने में अभी एक से दो दिन का समय और लगेगा। कमेटी के सदस्यों में सहमति नहीं होने के कारण फाइनल रिपोर्ट तैयार नहीं हो पा रही है। इन छात्रों की परीक्षा कब और कैसे होगी यह तय नहीं हो पा रहा। इसका असर इस साल की स्नातक की तीन और परीक्षाओं पर भी पड़ने का खतरा है।
इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा विभाग अपने स्तर से परीक्षा की तैयारी कर रहा है।बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति जिस तरह का आदेश देगे उसी तरह परीक्षा के कार्यक्रम आदि प्रकाशित किये जाएंगे।
बता दें कि इन बिना संबद्धता वाले कॉलेजों के छात्रों का विवि से रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान इनपर रोक लगाई गई। छात्रों को मोबाइल पर फॉर्म अस्वीकृत करने का मैसेज भी भेजा जा चुका है। छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण विवि की ओर से जांच के लिए कमेटी का गठन हुआ। एक से दो दिन में जांच रिपोर्ट तैयार करने की बात कही गई है।
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here