Home BIHAR UNIVERSITY BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही, PG 3rd सेमेस्टर रिजल्ट में स्टूडेंट...

BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही, PG 3rd सेमेस्टर रिजल्ट में स्टूडेंट को दिए 100 में 110 नंबर फिर भी फेल, यहां जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

BRABU PG 3rd Semester Result 2022 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी पीजी सत्र 2019-21 थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आई है।

छात्रों ने बताया रिजल्ट खुल नहीं रहा

पीजी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट Saturday को देर शाम को जारी किया गया। रिजल्ट जारी की सूचना मिलते ही छात्रों ने रिजल्ट चेक करना शुरू कर दिया। कुछ छात्रों ने बताया कि उनका रिजल्ट खुल ही नहीं रहा है। Roll Number डालने पर Result Not Found बता रहा है।

100 में 110 अंक आये, रिजल्ट के आगे पेपर में लिखा फेल

L. S College के एक छात्र को C-14 पेपर में 100 में 110 अंक आये हैं, इसके बाद भी उसके रिजल्ट के आगे उस पेपर में फेल लिखा हुआ है।

छात्र का कहना है कि उसकी परीक्षा काफी अच्छी गई थी, रिजल्ट में Internal और External के अंक भी पास मार्क से अधिक हैं उसके बाद भी फेल कर दिया गया है। छात्र ने बताया कि रिजल्ट खराब होने से वह काफी परेशान है।

ऐसे कराए रिजल्ट सुधार

बिहार विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार (Controller Dr. Sanjay Kumar) ने बताया कि जिन छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी है, वह आवेदन देंगे तो सुधार कर लिया जाएगा

रिजल्ट एक हफ्ते से तैयार था

इंटरनल के अंक में देरी से रिजल्ट में एक हफ्ते की देरी हुई। पीजी के रिजल्ट में Pending 1 प्रतिशत से भी कम है।
बता दें कि बिहार विश्विद्यालय में इससे पहले भी पार्ट 1 के रिजल्ट में गड़बड़ी होने के कारण यूनिवर्सिटी में काफी हंगामा हुआ था।

BRABU PG 3rd Semester Result : पीजी सत्र 2019- 21 के 3rd सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here