BIHAR B.Ed 3rd Round Merit List 2022 : बीएड में इस वर्ष अभी आठ हजार से अधिक सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा तीसरी मेधा सूची जारी की।
इसकी अधिसूचना यूनिवर्सिटी ने जारी कर दी है। बिहार यूनिवर्सिटी में 1361 सीटों पर दाखिला नहीं हुआ है। सामान्य कोटि की सीटें सभी विवि में खाली हैं।
पूरे राज्य में 37 हजार 200 सीटों पर दाखिला लिया जाना
बीएड में पूरे राज्य में 37 हजार 200 सीटों पर दाखिला लिया जाना है। बीएड नामांकन के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अशोक मेहता ने बताया कि दो मेधा सूची के आधार पर अब तक 28 हजार 448 छात्रों का दाखिला हो चुका है।
तीसरी मेधा सूची से नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। 21 से 27 सितंबर तक तीसरे राउंड का नामांकन बीएड कॉलेजों में लिया जाएगा।
सामान्य कोटि की सीटें सबसे ज्यादा खाली
बीएड में सामान्य कोटि की सीटें सबसे ज्यादा खाली हैं। इस कोटि की सीटें सभी विवि में खाली रह गई हैं। बिहार विवि में 500 से अधिक सामान्य कोटि के छात्रों ने दाखिला नहीं लिया है।
Download 3rd Round College Allotment Result : Click Here
Cutoff of CET-B.Ed. Round 3rd Allotment (Based on CML Rank) – CLICK HERE
Necessary Documents for Paper Verification
Vacant Seat Matrix for Round 3rd allocation of (CET-BED)- 2022 – Click Here
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here