BSEB 10th & 12th Dummy Registration Card 2023 : 10th और 12th परीक्षा 2023 के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, यहां से जल्द करें सुधार, आज है लास्ट डेट

BSEB 10th & 12th Dummy Registration Card Download : बिहार बोर्ड BSEB ने 10वीं, 12वीं कक्षा के Dummy Registration Card में सुधार के लिए आज 04 August तक का मौका दिया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए Dummy Registration Card जारी कर दिया है। (नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें।)

स्टूडेंट्स का ही ऑरिजनल एग्जाम फॉर्म जारी किया जाएगा

डमी रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे. उसके बाद उसे भरकर और अपने स्कूलों में एक बार चेक करके सबमिट करें. जो स्टूडेंट्स डमी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे और फीस सबमिट करेंगे केवल उन स्टूडेंट्स का ही ऑरिजनल एग्जाम फॉर्म जारी किया जाएगा।

आज है आखरी दिन डिटेल्स चेंज करने का

BSEB 10th 12th dummy admit card 2023 स्कूल प्रशासन से संपर्क करके एडमिट कार्ड में संशोधन करा सकते हैं। संशोधन, नाम, पिचा का नाम, फोटो, डेट ऑफ बर्थ, कास्ट, विषय और दूसरे डिटेल्स में होगा। 4 अगस्त कर चेंज किया जा सकता है।

पंजीयन कार्ड की दो प्रति अपने विद्यालय के प्रधान के पास देगे

किसी छात्र – छात्रा के डमी पंजीयन कार्ड में अंकित उनके नाम, माता ,पिता के नाम में मात्र लघु स्पेलिंग (i.e. A, E, K, M etc), फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि का सुधार कराया जा सकता है। छात्र- छात्रा त्रुटि सुधार कराने हेतु अपने हस्ताक्षर के साथ डमी पंजीयन कार्ड की दो प्रति अपने विद्यालय के प्रधान के पास उपलब्ध करा देंगे।

NSP Scholarship Merit List 2022 Direct Download, Check Selection List Download Now

सम्पूर्ण जवाबदेही विद्यालय के प्रधान की

इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में विद्यालय के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। दूसरी प्रति विद्यालय के प्रधान के पास संधारित रहेगा। छात्र-छात्रा का पूर्ण पहचान बदल दिया गया है, तो उनका पंजीयन रद्द किया जा सकता है। इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही विद्यालय के प्रधान की होगी।

BSEB IMPORTANT LINK

BSEB 12th Dummy Registration Card Download: CLICK HERE

BSEB Important Links

Download Dummy Registration Card (By Student) – Click Here

BSEB 10th Dummy Registration Card Download: CLICK HERE

बिहार बोर्ड परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BSEB 10th, 12th dummy admit card 2023 Released : बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड