बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए अगस्त के पहले हफ्ते में पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
आठ विषयों के लिए 50 से कम अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा किया गया, जिसमें 12432 अभ्यर्थियों ने 24 विषयों के लिए आवेदन किया है. हालांकि आठ विषयों के लिए 50 से कम अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया
डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि सभी विषयों में रोस्टर के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है. अगस्त के पहले हफ्ते में लिस्ट जारी करते हुए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन आवेदन के लिए जून में पोर्टल खोला
बता दें कि विवि में पीजी का सत्र एक साल विलंब से चल रहा है. अभी सत्र 2021-23 के लिए नामांकन होना है. यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन आवेदन के लिए जून में पोर्टल खोला था।
पिछले साल सत्र 2020-22 के लिए आये थे 17 हजार से अधिक
पहले 30 जून तक का समय दिया गया था. काफी कम आवेदन होने के कारण 15 दिन का और समय दिया गया. इसके बाद भी पिछले साल की अपेक्षा सात हजार कम आवेदन आए हैं, पिछले साल सत्र 2020-22 के लिए 17 हजार से अधिक आवेदन आए थे।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here