Bihar D.El.Ed. Admission 2022 : पहली बार डीएलएड सत्र 2022-24 के लिए नामांकन सीबीटी मोड में होना है। आवेदन भरने की तिथि खत्म होने के बाद इस बार 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ है। ऐसे में सीबीएसई 12वीं पास छात्र इस साल डीएलएड में नामांकन के लिए फॉर्म नहीं कर पाए हैं।
अभ्यर्थियों ने आवेदन में सुधार को लेकर एक और मौका देने की मांग
छात्रों ने इस संबंध में विभाग से मांग की है कि आवेदन करने का मौका सीबीएसई के छात्रों को मिलना चाहिए। शिक्षा विभाग इसके लिए एकबार फिर आवेदन करने की तिथि बढ़ाए।
इसके साथ ही फॉर्म भर चुके बिहार बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के अभ्यर्थियों ने आवेदन में सुधार को लेकर एक और मौका देने की मांग की है।
आवेदन में सुधार के लिए कम से कम मिले एक सप्ताह का समय
डीएलएड सत्र 2022-24 में नामांकन पहली बार सीबीटी मोड (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) के आधार पर होना है और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया दो सप्ताह पहले ही पूरी हो चुकी है। भरे गए आवेदन में सुधार के लिए गुरुवार तक मौका दिया गया था, लेकिन निर्धारित तिथि में काफी संख्या में अभ्यर्थी सुधार नहीं कर पाए। इससे शेष अभ्यर्थी परेशान हैं।
आवेदन में हुई गड़बड़ी नहीं सुधारी जा सकी
डीएलएड में नामांकन के लिए आवेदन करने वाली शिवम, निशांत, रानी, अमीषा समेत अन्य अभ्यर्थियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की स्थिति सही नहीं होने के कारण आवेदन में हुई गड़बड़ी नहीं सुधारी जा सकी है।
आवेदन में सुधार का समय खत्म हो गया
आवेदन में सुधार का समय खत्म हो गया है। साइबर कैफे में फॉर्म भरने के कारण अधिकतर अभ्यर्थी का आवेदन में अल्फाबेटिकल मिस्टेक हो गया है। ऐसे में निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण तथा परीक्षा नियंत्रक से आवेदन में सुधार के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय देने की मांग की गई है।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here