CBSE Result 2022 Live Updates: CBSE ने आज कक्षा 12वीं टर्म 2 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर परिणाम के तीन लिंक दिए गए हैं।
स्टूडेंट्स तीनों में से किसी भी लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, स्कोरकार्ड results.gov.in और digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे।
कैसा रहा इस साल का रिजल्ट-
- इस साल कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 1454370 उम्मीदवार शामिल हुए थे। कक्षा 12 के लिए परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी।
- इस साल कुल पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत है। टर्म-2 को 70 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। जबकि टर्म-1 को 30 प्रतिशत वेटेज दिया गया है।
- सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा। लड़के 91.25 प्रतिशत और लड़कियां 94.54 प्रतिशत पास हुए।
- साल 2021 में 99.37 फीसदी पास हुए थे। पिछले साल बिना परीक्षा बच्चों को पास किया गया था। 2020 में 88.78 प्रतिशत और 2019 में 83.40 प्रतिशत रिजल्ट रहा था।
स्टेप 1: वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें।
स्टेप 2: साइन अप लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपना नाम, जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें।
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद ‘CBSE Class 12 result 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
यहां डायरेक्ट देख सकेंगे 12वीं का रिजल्ट
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here