BRABU PART 2 EXAM : बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2019-22 के द्वितीय सत्र के 89 हजार छात्र-छात्राओं का फार्म कालेजों ने भेज दिया है। विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अंतिम तिथि को करीब 40 हजार विद्यार्थियों का फार्म अपडेट किया गया।
करीब 15 हजार विद्यार्थियों का फार्म अभी नहीं भेजा गया
कालेजों की ओर से बताया गया कि विद्यार्थियों ने फार्म जमा कर दिया था, लेकिन इंटरनेट कनेक्शन धीमा होने से फार्म विश्वविद्यालय को भेजने में विलंब हो रहा है। बता दें कि स्नातक में इस सत्र में एक लाख से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं। करीब 15 हजार विद्यार्थियों का फार्म अभी नहीं भेजा गया है।
वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं के लिए जारी किया कार्यक्रम
बिहार विश्वविद्यालय ने वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 12 से शुरू होकर 28 जुलाई तक अलग-अलग पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने सभी कालेजों व विभागों को पत्र भेजकर कार्यक्रम की जानकारी दी है।
आधा दर्जन वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित होंगी
बताया कि एमबीए एमसीए, बीबीए, बीसीए, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, पीजीडीसीए, बीलिस समेत आधा दर्जन वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित होंगी। एमबीए सत्र 2021-23 के प्रथम, सत्र 2020-22 के द्वितीय और सत्र 2019-21 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 12 से 25 जुलाई तक चलेंगी।
Brabu परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here