बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेजों में इस बार भी स्नातक की अधिकतर सीटें खाली रह जायेंगी.
प्रथम व द्वितीय मेरिट लिस्ट के तहत नामांकन कराने की तिथि खत्म हो गयी है, लेकिन छात्र नामांकन कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इस कारण जो निर्धारित सीटें हैं, उसका 50 प्रतिशत सीटों पर भी नामांकन नहीं हो पाया है. ऐसे में कॉलेज के साथ-साथ विवि प्रशासन को सीटें भरने की चिंता सताने लगी है.
अंगीभूत व गैर अनुदानित को मिला कुल 99 कॉलेज हैं
दरअसल प्रथम मेरिट लिस्ट 88 हजार छात्रों की जारी हुई थी, लेकिन 62600 छात्रों ने ही नामांकन लिया. इसके बाद विवि ने दूसरा मेरिट लिस्ट साढ़े तेरह हजार का जारी किया. मात्र 4600 ने ही नामांकन कराया अबतक कुल 67200 छात्रों ने नामांकन कराया है. जबकि, कुल सीटें 1.43 लाख हैं. वहीं, अंगीभूत व गैर अनुदानित को मिला कुल 99 कॉलेज हैं,
प्राइवेट कॉलेजों में सबसे ज्यादा सीटें है।
रिक्त सरकारी कॉलेजों में लगभग सीटें भर गयी हैं, कुछ सीटें रिक्त हैं, जिसे थर्ड मेरिट लिस्ट के नामांकन में भर जायेगा. सबसे ज्यादा मारामारी शहर के एलएस आरडीएस, एमडीडीएम आरबीबीएम नीतीश्वर, रामेश्वर कॉलेज में है.
यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर ने बताया
यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर के मुताबिक कई ऐसे प्राइवेट कॉलेज है, जिसमें 20- 30 प्रतिशत सीटों पर ही नामांकन हो पाया है. थर्ड मेरिट लिस्ट के बाद जो सीटें खाली रहेंगी, विवि प्रशासन इंटरमीडिएट काउंसिल की तरह स्पॉट एडमिशन की छूट प्रदान कर देगा जो छात्र एडमिशन से वंचित होंगे, उन्हें सीधे जिस कॉलेज में सीटें खाली रहेगी, उस कॉलेज में जाकर नामांकन लेने की छूट रहेगी.
दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद तीसरी मेरिट लिस्ट
यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर डॉ ललन झा ने बताया कि दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद थर्ड मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों के नामांकन किये जायेंगे. छुट्टी से पहले मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जायेगा. दूसरे मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की समय सीमा खत्म हो गयी है. इसके बाद नामांकन पोर्टल को ओपन कर छात्रों को एडिट ऑप्शन दिया गया है. आठ अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा. इस दौरान छात्र च्वाइस का विषय, कॉलेज व जिला तक बदल सकते हैं.
UG Application Form Edit Link : Click Here
JOIN YOUTUBE – CLICK HERE
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here