BRABU UG ADMISSION : इस दिन जारी होगा स्नातक सत्र 2022-25 में दाखिले के लिए चौथी मेरिट लिस्ट, यहां जाने लेटेस्ट अपडेट

BRABU

BRABU UG 4th Merit List 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU) में स्नातक (UG) की चौथी मेधा सूची शनिवार को जारी की जाएगी। यह जानकारी सोमवार को UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने दी।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

यूमिस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया

उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए विषय और कॉलेज को एडिट करने की तारीख दो दिन और बढ़ा दी गई है। छात्र अब मंगलवार और बुधवार दोनों दिन एडिट कर सकते हैं, पहले छात्र एवं छात्राओं को सोमवार तक एडिट करने का विकल्प दिया गया है।

तीन सूची पहले ही जारी की जा चुकी

बिहार यूनिवर्सिटी के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को मेधा सूची तैयार की जायेगी और शनिवार को इसे जारी किया जाएगा। यूनिवर्सिटी में स्नातक में दाखिले के लिए तीन सूची पहले ही जारी की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक का डम्मी एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां से चेक करें अपना एडमिट कार्ड

एक लाख से अधिक सीटें स्नातक में खाली

अब तक तीनों सूची के आधार पर यूनिवर्सिटी में 85 हजार छात्रों का दाखिला हुआ है। अब भी एक लाख से अधिक सीटें स्नातक में खाली हैं। 57 हजार छात्रों ने एक ही विषय और कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन किया था। इस कारण उन्हें एडिट का विकल्प दिया गया है।

यूनिवर्सिटी फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here