स्नातक उत्तीर्ण 32 हजार छात्राओं को मार्च में मिलेगी कन्या उत्थान की राशि

स्नातक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (Graduation Passed girls)

बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक पास करने वाली 32 हजार छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

अगले माह के अंत तक कन्या उत्थान की राशि मिल जाएगी।

सरकार ने विवि को आवेदन करने वाली सभी छात्राओं के उत्तीर्ण होने की जांच कर कॉलेज और कोर्स के

एफिलिएशन के पत्र के साथ जानकारी देने के लिए कहा है।

image editor output image2132540180 1613714793159

इसे लेकर विवि ने कार्यवाही तेज कर दी है। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. अभय कुमार ने कहा कि 2018 में

जब योजना की घोषणा हुई, तब से 2019 तक के उत्तीर्ण छात्राओं ने आवेदनकिया है। click here

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Registration Objectives Eligibility Benefits

आवेदन करनेवाली छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन की

हॉर्ड कॉपी का फोटो स्टेट डीन कार्यालय में दो-तीन (Graduation Passed girls)

दिनों में जमा कराना होगा इसकी जांच कर शीघ्र रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। ताकि, अगले माह राशि

आ सके इसके पहले भी 6 बार आवेदन करने वाली तकरीबन 15 छात्राओं को राशि मिल चुकी है।

20200616 071958
32 thousand girl students who have graduated will get the amount of female upliftment in March

2018 में विवि के दो रिजल्ट आए थे, जबकि 2019 में फाइनल ईयर की कई छात्राओं ने आवेदन किया था। 2020 से आवेदन के लिए पोर्टल बंद है। लेकिन, आवेदन करने वाली अधिकतर छात्राओं को अब भी राशि का इंतजार है। Graduation Passed

इसके बाद , ये प्रोत्साहन राशि विवाह के लिए नही किसी पूर्व शर्त के अधीन नहीं हैं। सभी लड़कियों, शादीशुदा हो या अविवाहित दोनों को इस योजना का लाभ मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, स्नातक पास होने के समय, लगभग हर लड़कीयाँ बालिग हो जाती है।

यह योजना केवल स्नातक पास होने के बाद मिलती है। इस वर्ष 2019 में स्नातक की डिग्री पास करने वाली प्रत्येक लड़की बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25,000 रुपये की सहायता प्राप्त करने के

पात्र होगी। click here

इस राशि को 25 अप्रैल 2018 या 2019 बाद मे बिहार के हर कॉलेज से स्नातक पास की हुई हर लड़कीयो को एक बार राशि भुगतान के रूप में कन्या राशि दिया जाएगा। प्रथम डिविजन, वैवाहिक स्थिति, जाति, समुदाय या धर्म के बावजूद प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।