पीजी में दाखिले के लिए आए 13722 आवेदन , जाने कब आयेगा मेरिट लिस्ट

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए ठीक-ठाक आवेदन आए हैं। PG merit list

24 विषयों में 5300 सीटों के लिए अब तक 13722 आवेदन आए हैं। आवेदन में 4 दिन और बचे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि 2 हजार आवेदन और आएंगे। छात्रों का रुझान साइंस में जूलॉजी, मैथ तो आर्ट्स में हिस्ट्री और साइकोलॉजी की ओर सबसे अधिक है।

कॉमर्स पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या भी बढ़ी है। इन विषयों में दाखिले के लिए छात्रों को काफी जद्दोजहद करनी होगी। कट ऑफ मार्क्स 70 प्रतिशत के करीब रहने वाला है।

हालांकि, 8 विषयों में इस साल भी छात्रों का टोटा रहेगा। दर्शनशास्त्र, एआईएच एंड सी, मैथिली, परसियन, संस्कृत बांग्ला म्यूजिक, इलेक्ट्रोनिक्स में सीटों के बराबर भी आवेदन नहीं हैं। ऐसे में इन विषयों में आवेदन करने वाले सभी छात्र छात्राओं के दाखिले में किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है।

मैथिली में गत वर्ष 1 नामांकन हुए थे। इस बार 2 आवेदन आए हैं। परसियन में मात्र 1 आवेदन हुआ है। PG merit list

अलग-अलग विषयों में आवेदनों की स्थिति

विषयआवेदन
History1986
Commerce1853
Psychology1337
Zoology1140
Math1064
Geography982
Political Science963
Economics864
Hindi737
Physics854
English690
Home Science352
Chemistry341
Bot188
Sociology123
Urdu97
Electronic44
Music34
Sanskrit24
Philosophy16
Maithili2
एआईएच एंड सी30
परसियन1
विषयों में आवेदनों की स्थिति

PG सत्र 2020-2022 में Online कर ने के लिए एक बार फिर खुला पोर्टल, यहाँ से करे Apply

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here