सीसीटीवी की निगरानी में कल से होगी इंटर परीक्षा

इंटर परीक्षा : 1473 केंद्रों पर साढ़े तेरह लाख छात्र होंगे शामिल 10 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचें

मुख्य सचिव ने सभी डीएम, एसपी को इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त कराने के दिये निर्देश सीसीटीवी की निगरानी में

राज्य में एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शनिवार को सभी डीएम व एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की. उन्होंने सभी डीएम और एसपी को कदाचारमुक्त परीक्षा कराने का निर्देश दिया है. इसको लेकर गृह विभाग की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी की गयी है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि दी। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर यथासंभव नियमित पुलिस बल ही प्रतिनियुक्त किया जाये. परीक्षा केंद्रों के मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया जाये और परीक्षा केंद्रों के बाहर वीडियोग्राफी भी

IMG 20210131 065942
गेट पर ही होगी तलाशी

Download 12th admit card – click here

जुता- मोजा पहनने की मिली इजाजत

पटना: बिहार बोर्ड की ओर से शीतलहर को देखते हु छात्रों को जूता-मोजा पहनकर आने की इजाजत मिल

गयी है. छात्र अब जूता मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं. छात्र हित को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है.

students afp
जुता- मोजा पहनने की मिली इजाजत

गेट पर ही होगी तलाशी : परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर सीसीटीवी की निगरानी में

तलाशी की व्यवस्था की जायेगी. मोबाइल फोन या किसी भी तरह के कागजात नहीं ले जा सकते हैं. पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. एडमिट कार्ईड या उत्तरपुस्तिका में कुछ त्रुटि भी होगी, तो उन्हें परीक्षा देने दिया जायेगा. केंद्र के 200 मीटर तक धारा 144 प्रभावी रहेगी. इसके अतिरिक्त कोरोना के सरकारी निर्देशों का पालन सभी को करना होगा. Click here