पीजी में नामांकन के लिए आए 1200 आवेदन रिजेक्ट ,कारण… आवेदन किसी और का,अंकपत्र दूसरे का

बीआरएबीयू में पीजी में नामांकन के लिए आए आवेदनों में अब तक 1200 को रिजेक्ट किया जा चुका है। कारण है कि छात्र-छात्राओं ने गलत जानकारी दी है। आवेदन करने वाला कोई और है और अंकपत्र किसी दूसरे का अपलोड किया गया है। किसी किसी आवेदन में तो इंटर का अंकपत्र भी अपलोड करने की बात सामने आई है।

इस कारण विवि को पीजी में नामांकन के लिए जारी होने वाली पहली मेरिट लिस्ट तैयार करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि इसके अलावा 2 हजार से अधिक आवेदनों में ऐसी त्रुटियां हैं। इसकी संख्या बढ़ भी सकती है।

IMG 20210224 WA0066 1024x576 1
पीजी नामांकन के लिए आए ऑनलाइन आवेदनों की जांच जारी साइंस में 65, आर्ट्स में 55 अंक के आवेदन मान्य, 26 को मेरिट लिस्ट

नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी करने में लग सकता है और वक्त

यूएमएआईएस कोर्डिनेटर डॉ. ललन झा ने बताया कि आवेदन में काफी गड़बड़ी है। इस कारण मेरिट लिस्ट तैयार करने में समय लग रहा है। 500 से अधिक स्टूडेंट्स ने अंक से अधिक बढ़ाकर अंकपत्र अपलोड किया है। विवि की कोशिश है कि 25 जून तक पहली मेधा सूची जारी कर दी जाए। 5350 सीटों के लिए 17 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। 2 हजार आवेदन भी निरस्त हुए तो 10 हजार स्टूडेंट्स का नामांकन नहीं हो सकेगा।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here