BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ के सचिव गौरव ने बुधवार को कहा कि संघ और कुलपति के बीच वार्ता तय थी, लेकिन वह नहीं हो सकी। कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार करना तो दूर, इनको सुनना भी नहीं चाहती है।
1100 कर्मचारियों की हड़ताल भी बुधवार को जारी रही
अब आंदोलन के अलावा संघ के पास कोई अन्य विकल्प नहीं है। सात और आठ फरवरी को आम सभा बुलाकर आंदोलन की रूपरेखा पर विचार किया जाएगा। उधर, कॉलेज के 1100 कर्मचारियों की हड़ताल भी बुधवार को जारी रही। संघ के प्रवक्ता अमूल्य कुमार ने बताया कि कर्मियों की हड़ताल से कॉलेजों का कामकाज ठप रहा और इंटर परीक्षा में भी कर्मियों ने सहयोग नहीं दिया। यह हड़ताल चार फरवरी तक जारी रहेगी।
ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तब तक हम कर्मचारी आंदोलन करते रहेंगे
कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार की ओर से मांगों की पूर्ति के लिए ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तब तक हम कर्मचारी आंदोलन करते रहेंगे। वे इंटर परीक्षा में भी सहयोग नहीं करेंगे। मौके पर राजीव कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, उज्जवल कुमार, बैजनाथ सिंह, नवीन कुमार, संजय कुमार, विनोद कुमार, निशांत शेखर, नितेश ठाकुर थे।
BRABU : B. Ed सत्र 2019-21 के द्वितीय वर्ष का रिजल्ट जारी, छात्र-छात्राएं यहाँ से देखें अपना रिजल्ट
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी के कई शिक्षक और कर्मचारी हुए रिटायर, यहाँ देखें पूरी सूची