BPSC 67th Exam Date: 21 सितंबर को होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं पीटी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ सकती है। BPSC और UPSC के अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार का काफिला रोक दिया।
सीएम नीतीश गाड़ी से उतर कर आए
छात्रों की भीड़ को देखते हुए सीएम नीतीश गाड़ी से उतर कर आए। उन्होंने अभ्यर्थियों से बात की। छात्रों ने सीएम नीतीश से बीपीएससी एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की।
#BPSC67thPrelims pic.twitter.com/nMFmobxQ9K
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) September 7, 2022
21 सितंबर को बीपीएससी परीक्षा होने जा रही
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार दिल्ली से पटना लौट रहे थे। जैसे ही वे करीब 11.30 बजे दिल्ली स्थित बिहार भवन से निकले तो अभ्यर्थी उनकी गाड़ी के आगे आ गए। छात्रों ने सीएम नीतीश को बताया कि 21 सितंबर को बीपीएससी परीक्षा होने जा रही है।
उसी दौरान UPSC मेन्स का भी एग्जाम है। जो छात्र-छात्राएं यूपीएससी और बीपीएससी दोनों की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा देने में परेशानी हो सकती है।
यूपीएससी की मुख्य परीक्षा 16 सितंबर से शुरू
UPSC की मुख्य परीक्षा 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी। यह 25 सितंबर तक चलेगी। यह परीक्षा लगातार 16, 17, 18 सितंबर के बाद 24 और 25 सितंबर को है। इसी बीच में 21 सितंबर को BPSC की पीटी देने से छात्र परेशान हैं। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि वे पटना जाकर इस मुद्दे पर जरूर विचार करेंगे।
6 लाख स्टूडेंट्स की परीक्षा में बदलाव करना संभव नहीं
अभ्यर्थी BPSC परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग कर रहे हैं। हालांकि बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि कुछ छात्रों की वजह से 6 लाख स्टूडेंट्स की परीक्षा में बदलाव करना संभव नहीं है। हालांकि परीक्षा को लेकर अंतिम फैसले में बदलाव पर विचार किया जा रहा है।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here