बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए विवि ने तैयार किये 33 केंद्र, जाने कब जारी होगा एडमिट कार्ड

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश
परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची में तीसरी बार संशोधन किया है. अब 33 केंद्रों पर परीक्षा होगी. विवि की ओर से गुरुवार को संशोधित सूची नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को भेजी गयी.

पहले 35 केंद्र बनाये गये थे. इस बीच 11 अगस्त को ही नवोदय प्रवेश परीक्षा होने के कारण छह स्कूलों ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाने से इनकार कर दिया. हालांकि बीएड प्रवेश परीक्षा भी 11 अगस्त के बजाय 13 अगस्त को कराने का निर्णय नोडल विश्वविद्यालय ने लिया है. हालांकि, विवि ने छह केंद्रों को हटाकर चार नये स्कूलों को केंद्र बनाया है. छात्र चार अगस्त से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

11 अगस्त को नवोदय की प्रवेश परीक्षा के कारण छह केंद्र कम हो गये

IMG 20210419 075157

सीसीडीसी डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि 11 अगस्त को नवोदय की प्रवेश परीक्षा के कारण छह केंद्र कम हो गये थे. इस कारण बदलाव कर नये केंद्र बनाये गये हैं.

बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ने से सेंटर लिस्ट में फिर फेरबदल

बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ने से सेंटर में तीसरी बार फेरबदल करना पड़ा है। गुरुवार को बिहार विवि ने संशोधित सूची एलएन मिथिला विवि को भेजी है। अब शहर में 33 सेंटर बनाए गए हैं, जहां साढ़े 17 हजार छात्र-छात्राएं 13 अगस्त को परीक्षा देंगे। छात्र 4 अगस्त से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।