आज आज़ादी के 75वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर हाजीपुर के छात्रों ने झोपड़पट्टी के बच्चों के बीच राष्ट्र गान गाकर, देश भक्ति नारे लगाए

आज आज़ादी के 75वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मैत्रेया कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट,( हाजीपुर ) के छात्रों ने शहर के राम आशीष चौक स्थित ज़ोनल आफिस के निकट झोपड़पट्टी के बच्चों के बीच राष्ट्र गान गाकर, देश भक्ति नारे लगाए तथा जलेबी और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया गया।

कॉलेज के अन्य छात्र एवं छात्राएं उपस्थित

उक्त सामानों का वितरण R.N. College, हाजीपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं वर्तमान में मैत्रेया कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट से B. Ed.कर रहे सर्वेश सौरभ के नेतृत्व में किया गया जिसमें की राहुल प्रियदर्शी , मृत्युंजय कुमार, अंजलि रॉय, रितिका राज, उज्ज्वल आलोक, अंकित सिंह ,कार्तिक सिंह, ऋषिकेश भारद्वाज, अविनाश सिंह एवं कॉलेज के अन्य छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

IMG 20210815 WA0048
सर्वेश सौरभ के नेतृत्व जलेबी और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया गया

बच्चों के बीच राष्ट्र गान गाकर, देश भक्ति नारे लगाए

आज़ादी के इस महापर्व को मानते हुए झोपड़पट्टी के बच्चों के खिले चेहरो को देखकर सभी छात्र एवं छात्राएं भी हर्षोउल्लाषित थे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here