बिहार यूनिवर्सिटी में तीन कॉलेजों को मिली स्थाई संबद्धता, छात्र अब इन कॉलेजों मे ले सकेंगे एडमिशन

BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी में तीन और कॉलेजों को राज्य सरकार से स्थाई संबद्धता मिल गई है। ये कॉलेज हैं राम बालक राय कॉलेज हाजीपुर, राम लगन राय कॉलेज वैशाली, और मीना बसकित राय कॉलेज बसरा वैशाली। इसके साथ ही बिहार यूनिवर्सिटी में स्थाई संबद्धता वाले कॉलेजों की संख्या अब 20 हो गई है।

कॉलेजों के जुड़ जाने से अब पोर्टल पर 87 कॉलेज हो जाएंगे

बिहार यूनिवर्सिटी के इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि इन कॉलेजों के नाम एडमिशन पोर्टल पर चढ़ाए जाएंगे और इस बार इनमें एडमिशन भी होगा। इन तीनों कॉलेजों के जुड़ जाने से अब पोर्टल पर 87 कॉलेज हो जाएंगे।

बिहार यूनिवर्सिटी में सत्र 2020-23 के स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा आज से 31 केंद्रों पर शुरू होगी, एक लाख 12 हजार छात्र होंगे शामिल

यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल पर 84 कॉलेजों का नाम चढ़ाया गया

इन कॉलेजों को कला, विज्ञान और कॉमर्स तीनों संकायों में संबद्धता मिली है। यूनिवर्सिटी से इस बार 43 कॉलेजों की संबद्धता के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था। अभी यूनिवर्सिटी के एडमिशन पोर्टल पर 84 कॉलेजों का नाम चढ़ाया गया है। अगर सभी कॉलेजों का संबद्धता मिल जाती है तो कुल कॉलेजों की संख्या 127 हो जाएगी।

Bihar University में सत्र 2020-23 के स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here