HAJIPUR Shivratri : हाजीपुर बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से शिवरात्रि के अवसर पर शिवजी की बारात गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अगुवाई में हर हर बम बम हर हर महादेव के नारे के साथ निकाली गई। पिछले 25 वर्ष से नित्यानंद राय सैकड़ों घर से चले आ रहे शिवरात्रि के अवसर पर निकाले जाने वाली बारात की अगुवाई कर रहे हैं।
गाड़ीवान बने शिव – पार्वती की पालकी को हांकते मंत्री जी
महाशिवरात्रि पर आपने जगह जगह शिवजी की आराधन , पूजा और जुलुस देखे होंगे। लेकिन हाजीपुर के प्रसिद्ध बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात की झांकी की बात ही अलग होती है। लाखों का हुजूम.. ढोल नगाड़े , उड़ते गुलाल बीच शिवजी का गाड़ीवान बने शिव – पार्वती की पालकी को हांकते मंत्री जी। हाजीपुर के परम्परागत शिवबारात का और शिवबारात में शिवजी की पालकी हांकने वाले स्थानीय नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से जुडी परम्परा का हिस्सा बन चुके है।
पूरे बिहार में इससे बड़ी और लंबी बारात नहीं निकलती
बताया जाता है कि पूरे बिहार में इससे बड़ी और लंबी बारात नहीं निकलती है जिसमें मनुष्य भूत बेताल ऋषि मुनि देवी देवता का भेष धरकर इस बार आप में शामिल होते हैं और यह बारात पातालेश्वर मंदिर से निकलकर मस्जिद चौक थाना चौक गुदरी बाजार राजेंद्र चौक यादव चौक अनवरपुर चौक होते हुए डाक बंगला के रास्ते वापस लौट कर अक्षयवट राय स्टेडियम में पहुंचती है जहां इस बार आपने बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पूर्व राज्य मंत्री सम्मानित करेंगे इस वर्ष 100 से अधिक की संख्या में झांकी और बैंड बाजे इस बारात में शामिल हो रहे हैं जो तकरीबन लंबी कतार में दिखाई पड़ने वाली है।
केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा
नित्यानंद राय ने कहा कि शिवरात्रि के अवसर पर ईश्वर से कामना करता हूं कि विश्व का कल्याण हो और भारत विश्व गुरु बनने की राह में और अग्रसर हो और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बने इसी के साथ उन्होंने हर हर महादेव के नारे के साथ बारात की आवाज परंपरागत तौर पर की महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हाजीपुर स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर बाबा पातालेश्वर नाथ से बर्षों से चल रही परम्परानुसार भव्य शिव बारात में लाखों लोगों के साथ सम्मिलित हुआ।
पिछले 25 वर्षों से मुझे भगवान शिव के बरात में गाड़ीवान का दायित्व निर्वहन करने का सौभाग्य मिलता रहा है भगवान महादेव आप सभी को स्वस्थ सुखी एवं समृद्ध बनाएं ।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here