स्नातक पार्ट-1 में इस बार ऑन स्पॉट एडमिशन नहीं, आज कॉलेज बदलने का आखिरी मौका, यहाँ से करे एडिट

बीआरए बिहार विवि के कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन में इस बार ऑन स्पॉट एडमिशन नहीं होगा। यानी कॉलेजों को खाली सीटों पर अपने मन मुताबिक नामांकन की छूट नहीं मिलेगी। बल्कि बुधवार से तीसरी मेधा सूची के लिए एडिट का आखिरी मौका मिलेगा। अगले तीन दिनों तक एडिट के लिए समय दिए जाएंगे।

यूएमआईएस के समन्वयक डॉ. ललन झा ने कहा

वैसे छात्र-छात्राएं जो नामांकन से वंचित रह गए हैं, वे जिला, कॉलेज एडिट कर च्वॉइस बदल सकते हैं। इस आधार पर तीसरी मेधा सूची जारी होगी। यूएमआईएस के समन्वयक डॉ. ललन झा ने कहा कि 12-13 अक्टूबर तक तीसरी मेधा सूची निकलेगी। इसके बाद आगे नामांकन लेकर सत्र शुरू कर दिया जाएगा।

6 माह से चल रही प्रक्रिया, अब तक 50 प्रतिशत छात्रों का भी नहीं हुआ दाखिला

स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया पिछले 6 माह से चल रही है। लेकिन, इतनी लंबी प्रक्रिया के बावजूद आवेदन करने वाले 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का भी दाखिला नहीं हुआ है। पहली मेरिट लिस्ट में 88 हजार छात्रों का चयन हुआ। इनमें 62 हजार के नामांकन हुए। दूसरी सूची में 13500 चयनितों में 7100 के ही नामांकन हुए। कुल 1.43 लाख ने आवेदन किया था। जबकि सीट इससे ज्यादा 1.52 लाख है। फिर भी च्वॉइस का कॉलेज नहीं मिलने से नामांकन नहीं हो रहा है।

UG Edit Application Form Link: Click Here

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here