बिहार यूनिवर्सिटी का बजट इस बार 50 करोड़ अधिक, बजट पास कराने के लिए 20 या 21 नवंबर को वित्त कमेटी की बैठक, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर

Bihar University Budget: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में नए वित्त वर्ष के लिए बजट बनना शुरू हो गया है। इस बार पिछली बार से करीब 50 करोड़ अधिक का बजट बनने की उम्मीद है। पिछली बार बिहार यूनिवर्सिटी का बजट 1122 करोड़ था। यूनिवर्सिटी प्रशासन बजट पास कराने के लिए 20 या 21 नवंबर को वित्त कमेटी की बैठक करा सकता है।

बिहार यूनिवर्सिटी में जनवरी में होगा दीक्षांत समारोह, उससे पहले पीजी और स्नातक का आ जाएगा परिणाम, यहाँ देखें पूरी खबर

बजट तैयार करने के लिए सभी शाखाओं से लेखा-जोखा मांगा गया

वहीं, सिंडिकेट की बैठक 26 नवंबर होगी। बिहार यूनिवर्सिटी के वित्त अधिकारी विनोद कुमार राय ने बताया कि वित्त समिति की बैठक में सिर्फ बजट पास कराने का ही एजेंडा है। बजट तैयार करने के लिए सभी शाखाओं से लेखा-जोखा मांगा गया है।

यूनिवर्सिटी के बजट में इस बार डिजिटलाइजेशन पर अधिक राशि तय

Bihar University Budget: वित्त समिति से पास कराने के बाद सिंडिकेट की बैठक में इसे पास कराया जाएगा। इसके बाद इसे सीनेट से पास कराया जाएगा। सिंडिकेट की बैठक की तारीख तय होने के बाद इसका एजेंडा भी बनना शुरू हो गया है। यूनिवर्सिटी के बजट में इस बार डिजिटलाइजेशन पर अधिक राशि तय होने की उम्मीद है। इसके अलावा नैक को लेकर भी राशि बढ़ाई जा सकती है।

BSEB Scholarship : इंटर पास छात्राओं के खाते में जल्द जारी की जाएगी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि, यहाँ जाने जाने कब जारी होगी राशि : Zee Bihar

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here