कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 2020 भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को पेपर-1 की नई डेट के ऐलान का इंतजार है। एसएससी ने 1 से 20 जुलाई के बीच होने वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 2020 की पेपर-1 की परीक्षा स्थगित कर दी थी। लेकिन अभी तक नई डेट की घोषणा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि 13 अगस्त से 24 अगस्त के बीच होने वाली सीजीएल परीक्षा के बाद इसका ऐलान हो सकता है।
👉 SSC MTS भर्ती 2021 की एग्जाम डेट घोषित
👉 Tier-1st एग्जाम 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक होगा
ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 तक
एसएससी एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन फरवरी 2021 में जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 तक लिए गए थे। शेड्यूल के मुताबिक एमटीएस का टियर – 2 (पेपर -2 ) डिस्क्रीप्टिव पेपर 21 नवंबर 2021 को होना है लेकिन पेपर-1 टलने के चलते यह भी आगे बढ़ सकता है।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ की वैकेंसी की संख्या जारी नहीं की है। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों को भरा जाएगा।
प्रकार कुल 100 सवाल और 100 अंकों का पेपर होता है
इसमें पेपर-1 और पेपर-2 दो पेपर होते हैं। पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। पहले पेपर में कुल 100 अंको के लिए 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें जनरल इंग्लिश 25 सवाल, जनरल अवेयरनेस 25 सवाल, क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड के 25 सवाल रीजनिंग 25 सवाल होते हैं। इस प्रकार कुल 100 सवाल और 100 अंकों का पेपर होता है। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा जिसमें सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी।
चयन उम्मीदवारों को पेय लेवल-1 (7वां वेतन आयोग के मुताबिक) से वेतनमान मिलेगा। इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
SSC CGL 2020 Exam Date :
सीजीएल 13 अगस्त से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर-1 (सीजीएल टीयर 1 ) की परीक्षा 13 अगस्त से 24 अगस्त तक होंगी। यह परीक्षा 29 मई से 7 जून तक प्रस्तावित थी लेकिन कोरोना के कारण टालनी पड़ गई। आयोग सीजीएल-2020 परीक्षा के माध्यम से 6506 पदों पर भर्ती करेगा।
इनमें 250 ग्रुप बी के राजपत्रित, 3513 ग्रुप बी के अराजपत्रित और 2743 ग्रुप सी के पद हैं। बता दें कि सीजीएल के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों पर भर्ती की जाती है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here