पांच केंद्रों पर होगी स्नातक पार्ट 2 की विशेष परीक्षा, यहाँ देखें परीक्षा केन्द्रों की सूची

BRABU zeebihar

बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा पांच केंद्रों पर होगी। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा का केंद्र एलएस कॉलेज, एसएनएस कॉलेज हाजीपुर, एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी, एमएस कॉलेज मोतिहारी और आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया होंगे। सभी केंद्रों पर उसी जिले के छात्रों की परीक्षा ली जायेगी।

परीक्षार्थियों को दी जायेगी बार कोडेड कॉपी

यूनिवर्सिटी की ओर से करायी जा रही परीक्षाओं में अब बार कांडेड कॉपी दी जा रही है. स्पेशल एग्जाम के साथ ही पार्ट वर्ड के परीक्षार्थियों को भी बार कोडेड कॉपी दी जायेगी इसको लेकर भी विवि की ओर से तैयारी चल रही है. कॉपी पर बार कोड होने के कारण परीक्षा के दौरान कदाचार घर रोक लगेगी. पहले तमाम परीक्षार्थी जुगाड़ के सहारे परीक्षा केंद्र से ही कॉपी बदलवा लेते थे. अब इस तरह नहीं हो सकेगा. परीक्षार्थियों को जो कॉपी दी जायेगी, उसी का मूल्यांकन भी होगा.

Centre List of T.D.C. Part-II Honours/General Special Examination 2021

SI. No.Name of the CentreName of the Colleges attached
1.L.S. College, MuzaffarpurAll Colleges of Muzaffarpur district
2. SNS College, HajipurAll colleges of Vaishali district
3. S.R.K.G. College, SitamarhiAll colleges of Sitamarhi district
4.M.S. College, MotihariAll colleges of East Champaran
5. R L S Y College, Bettiah All colleges of West Champaran
Honours/General Special Examination 2021

15 हजार से अधिक पेंडिंग व प्रमोटेड छात्र शामिल होंगे

बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट टू स्पेशल एग्जाम के लिए मुजफ्फरपुर सहित पांच जिलों में केंद्र बनाये गए। इसमें तीन सत्र के 15 हजार से अधिक पेंडिंग व प्रमोटेड छात्र शामिल होंगे. मुजफ्फरपुर में स्पेशल एग्जाम के लिए केंद्र की संख्या अधिक होगी, जबकि मोतिहारी, चेतिया, सीतामढ़ी व वैशाली जिले में कम से कम एक-एक केंद्र बनें. हालांकि अभी छह दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया था।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here