अब तक साढ़े 18 हजार छात्रों का ही बन सका NAD आइडी, UGC की ओर से निर्देश मिलने के बाद यूनिवर्सिटी में सुगबुगाहट शुरू

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में NAD (नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी) आइडी बनाने को लेकर कॉलेज व छात्र काफी सुस्त है. स्थिति यह है कि यूजीसी और सरकार के निर्देश के बाद भी अब तक तीन सत्र के साढ़े 18 हजार छात्र की आइडी ही बन सकी है.

तीन साल पहले ही विवि में नैड लागू किया गया

सबसे अधिक सत्र 2016-19 के 14302 छात्र है. सत्र 2017-19 के 3107 व सत्र 2018-21 के 1323 विद्यार्थियों ने नैड पर रजिस्ट्रेशन कराया है. तीन साल पहले ही विवि में NAD लागू किया गया. तब कहा गया कि स्नातक में एडमिशन के समय ही छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन करा लेना होगा.

NAD आइडी बनाने के लिए यहाँ से apply करे – CLICK HERE

यूजीसी की ओर से निर्देश मिलने के बाद विवि में सुगबुगाहट शुरू हुई

AddText 06 25 09.57.00

परीक्षा फॉर्म में NAD आइडी का कॉलम दिया जायेगा, जिसे सभी को भरना होगा. इससे रिजल्ट तैयार करने के साथ ही अंकपत्र व सर्टिफिकेट नैड में अपलोड कर दिया जायेगा. यूजीसी की ओर से निर्देश मिलने के बाद विवि में सुगबुगाहट शुरू हुई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here