स्नातक पार्ट 1 मे ऑन स्पॉट एडमिशन की रफ्तार धीमी, 73 हजार खाली सीटों के विरुद्ध 10 हजार दाखिला, यूनिवर्सिटी को 28 लाख का फायदा

ऑन स्पॉट नामांकन की छूट मिलने के बाद भी कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन नामांकन रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। नामांकन में अब दो दिन ही बचे हैं, लेकिन 73 हजार खाली सीटों के विरुद्ध सिर्फ 4200 नामांकन हो सके हैं। वैसे UMIS समन्वयक डॉ. टीके डे को उम्मीद है कि अंतिम दो दिनों में नामांकन में काफी तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि खाली सीटों के आधार पर जिला और कोर्स बदलने की भी छूट मिलने के कारण अब अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन हो जाएगा।

8 दिसंबर तक विभिन्न कालेजों में रिक्त सीटों पर लिया जाएगा आन •स्पाट नामांकन

अक्तक 84 हजार विद्याथियों ने लिया दाखिला 79 हजार का रोल नंबर जारी

आठ दिसंबर तक भरा जायेगा स्नातक पार्ट 2 और 3 का परीक्षा फॉर्म, 20 दिसंबर से होगी परीक्षाएं , कार्यक्रम जारी

एडिट का यह मौका नहीं मिलने से ही नामांकन में विलंब हुआ और काफी संख्या में छात्र इससे वंचित हैं। उन्होंने कहा कि तीन मेरिट लिस्ट के आधार पर 80 हजार नामांकन हुए थे। यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में स्नातक में 1.51 लाख सीटें हैं, लेकिन आवेदन ज्यादा आधा दर्जन विषयों में है। इन विषयों में तो अधिकतर कॉलेजों में सीटें भर गई हैं, लेकिन अन्य विषयों में सीटें खाली होने के बाद भी आवेदन ही कम हैं।

पांच दिनों में स्नातक में 10 हजार आन स्पाट नामांकन, विवि को 28 लाख का फायदा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक में आन स्पाट राउंड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुए पांच दिन बीत गए है। इस अवधि में अबतक 10,021 विद्यार्थियों ने विभिन्न कालेजों में नामांकन लिया है। यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो. टीके ने बताया कि स्नातक में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 84,347 हो गई है। पहली तीन सूची के आधार पर नामांकित 79 हजार विद्यार्थियों का रोल नंबर उनके कालेजों में भेजा जा चुका है। आठ दिसंबर तक आन स्पाट राउंड में बचे हुए सीटों पर आरक्षण रोस्टर और कोटा के सीटों समेत मेधा सूची का पालन करते हुए नामांकन लिया जाना है।

RRB Group D Exam 2021 : रेलवे ग्रुप डी भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी, अभ्यर्थी यहाँ से अमान्य फोटो और सिग्नेचर करें अपलोड

10 हजार से अधिक आवेदन:

आन स्पाट राउंड से पहले दो बार आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया। इसमें करीब 10 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन दिया। इससे यूनिवर्सिटी को करीब 28 लाख रुपये का फायदा हुआ है। 84,947 विद्यार्थियों के नामांकन के बाद करीब दो करोड़ 22 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इसमें कालेजों का भी हिस्सा है। इससे पूर्व यूनिवर्सिटी की और से आवेदन की तिथि जारी होने के बाद 1.43 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन दिया था।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here