CET B.Ed एंट्रेंस के लिए परीक्षा केंद्रों की हुई जांच, केंद्रों पर क्षमता से कम परीक्षार्थी बैठेंगे

CET B. Ed प्रवेश परीक्षा को लेकर शुक्रवार को बिहार विवि के अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा के लिए जिले में 32 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें लड़कियों के लिए 15 केंद्र तय किए गए हैं। सभी केंद्रों के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गयी थीं। सभी टीमों ने जांच के बाद केंद्रों को परीक्षा की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

पांच केंद्रों के निरीक्षण की जिम्मेदारी

बीआरए बिहार विवि के रजिस्ट्रार प्रो. आरके ठाकुर ने सोशल साइंस ब्लॉक का निरीक्षण किया तो डीएसडब्ल्यू ने नीतीश्वर कॉलेज, आएमएलएस, जगन्नाथ मिश्रा एमएसकेबी कालेज और रामेश्वर कालेज का निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों को पांच केंद्रों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गयी थी।

केंद्रों पर क्षमता से कम परीक्षार्थी बैठेंगे

डॉ. विपिन कुमार राय ने डिस्टेंस निदेशालय का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण का मकसद छात्रों के बैठने की जगह को देखना था। केंद्रों पर क्षमता से कम परीक्षार्थी बैठेंगे। डॉ. विपिन कुमार राय ने बताया कि डीडीई में साफ-सफाई की जरूरत है। CET B. Ed प्रवेश परीक्षा में मुजफ्फरपुर से 16 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here