बिहार के 13 यूनिवर्सिटी को राहत ,सरकार ने दिए 821.02 करोड़ ,यहाँ यूनिवर्सिटी को कितना मिला

बिहार सरकार ने राज्य के सभी 13 पारम्परिक विश्वविद्यालयों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के वेतन और पेंशन के लिए 821 करोड़ 2 लाख 56 हजार 531 रुपये की राशि जारी कर दी. इसमें से तीन महीने यानी अप्रैल से मई के लिए राशि विमुक्त करने का निर्देश ट्रेजरी को दे दिया गया है.

पूर्णिया विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के बकाया मानदेय के भुगतान के लिए भी राशि जारी कर दी गई. राशि जारी होने के साथ ही सभी 13 विश्वविद्यालयों और 260 अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को कोरोनकाल में राहत मिलेगी. सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भी चैन की सांस ले पाएंगे.

बता दें कि इस राशि से इन विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को मार्च से मई 2021 का वेतन मिलेगा. इसके साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के सेवांत लाभ का भुगतान होगा. जारी राशि में पूर्णिया विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के बकाया मानदेय की राशि भी है. इसमें गैर वेतन मद के भी पैसे हैं.

जानकारी हो कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए जारी राशि 821 करोड़ में से पटना विवि को 56 करोड़ 59 लाख, 119 करोड़ 21 लाख, बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर को 128.81 करोड़, वीर कुंवर सिंह विवि आरा को 62.53 करोड़, जयप्रकाश विवि छपरा को 57.84 करोड़, बीएन मंडल विवि मधेपुरा को 60.52 करोड़, तिलकामांझी विवि भागलपुर को 77.60 करोड़, ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा को 124.56 करोड़,

केएसडीएस विवि दरभंगा को 21.24 करोड़, मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि पटना को 69.91 लाख, पाटलिपुत्र विवि पटना को 72.18 करोड़, पूर्णिया विवि को 22.73 करोड़ और मुंगेर विवि को 16.44 करोड़ दिए गए हैं.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here