Railways Ministry : सावधान ! रेलवे की नौकरी से आजीवन प्रतिबंध, तोड़फोड़ में संलिप्त किसी भी अभ्यर्थी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

Railways Ministry : Ministry of Railway Alert! रेलवे NTPC भर्ती परीक्षाओं को लेकर बवाल करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेल मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है। रेल मंत्रालय, रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से कहा गया है कि तोड़फोड़ में संलिप्त किसी भी अभ्यर्थी ऐसे अभ्यर्थियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

RRB के नोटिस के अनुसार, संज्ञान में आया है कि रेलवे नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार रेलवे पटरियों पर विरोध-प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान, रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने जैसी उपद्रवी/गैरकानूनी गतिविधियों संलिप्त हुए हैं।

रेल मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी गतिविधियों के वीडियो की जांच कराई जाएगी

इस तरह की गतिविधियां उच्चतम स्तर की अनुशासनहीनता प्रदर्शित करती हैं। अभ्यर्थियों का यह कृत्य उन्हें रेलवे या सरकारी नौकरियों के लिए अनुपयुक्त बनाती है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी गतिविधियों के वीडियो की जांच कराई जाएगी और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ ही उन्हें रेलवे की नौकरी प्राप्त करने से आजीवन प्रतिबंधित भी किया जाता है। रेलवे के इस नोटिस को यहां देख सकते हैं-

Ministry of Railway Alert : Ministry of Railway Notice 25 January 2022

गौरतलब है कि 25 जनवरी को बिहार के कई जिलों-नवादा, बक्सर, पटना और भभुआ में परीक्षार्थियों ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर प्रदर्शन, हंगामा और नारेबाजी की है। कुछ जगहों पर तोड़फोड़ भी की गई है।

RRB NTPC Result के बाद बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर छात्रों का बवाल, पैसेंजर ट्रेन में लगाई आग

रोड़ेबाजी के बाद छात्रों का हंगामा लगातार जारी है. तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. आरा सासाराम पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी है. ट्रेन धू-धू कर जल रही है. ट्रेन परिचालन कई घंटों से बाधित है. स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. प्रशासन ने ट्रेन में लगी आग पर काबू पा लिया है.

RRB NTPC CBT 2 : NTPC CBT 2 की जारी हुई परीक्षा की रिवाइज्ड तारीख, यहाँ से करें चेक

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here