पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी माह के अंत से शुरू होगी, परीक्षा विभाग इसका शिड्यूल बना रहा है

बिहार यूनिवर्सिटी पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा माह के अंत में शुरू होगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मैट्रिक परीक्षा खत्म होने के साथ ही परीक्षा लेने की योजना बना रहा है। परीक्षा विभाग इसका शिड्यूल बना रहा है। वहीं स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट भी अगले माह जारी किया जाएगा।

इस माह के अंत में शुरू होगी पीजी सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा

इसके लिए एक दो दिनों में मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। विवि मुख्यालय में ही मूल्यांकन होगा। इसके लिए परीक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि इस माह तक मूल्यांकन पूरा कराकर अगले माह रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी।

स्नातक पार्ट वन 2020 की परीक्षा 2021 में ही होनी चाहिए

इसके बाद स्नातक पार्ट टू एवं फर्स्ट की परीक्षा होगी। स्नातक पार्ट वन 2020 की परीक्षा 2021 में ही होनी चाहिए थी। लेकिन, अब दो वर्ष होने जा रहे हैं लेकिन परीक्षा लंबित है। पार्ट टू की परीक्षा भी लंबित है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, इंटर और मैट्रिक के बाद सेंटर खाली होने के साथ ही परीक्षा शुरू कर दी जाएगी। इसका कार्यक्रम बनाया जा रहा है।

BRABU : डिस्टेंस से UG और PG सहित 14 कोर्सों में शीघ्र शुरू होगा एडमिशन, सरकार ने दी मंजूरी, यहाँ जाने कब से होगा एडमिशन

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here