बिहार यूनिवर्सिटी में इस महीने के अंत तक शुरू हो सकतीं लंबित परीक्षाएं,जाने कौन- कौन सी परीक्षाएं होगी शुरू

BRABU

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से अगस्त के अंत तक स्नातक सत्र 2019-22 और सत्र 2020-23 के प्रथम वर्ष, पीजी सत्र 2018-20 चतुर्थ सेमेस्टर, एमएड, वोकेशनल ला समेत दो दर्जन से अधिक परीक्षाएं लंबित परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। विवि की ओर से कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद परीक्षाओं के आयोजन को लेकर योजना तैयार कर ली गई है।

अन्य विश्वविद्यालयों ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया

परीक्षाओं को लेकर संभावित तिथि भी तय की गई है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, जयप्रकाश विवि छपरा, पाटलिपुत्र विवि समेत सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके बाद बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्स के विद्यार्थियों की ओर से भी परीक्षाओं का आयोजन शीघ्र करने की मांग की जा रही है।

निर्देश के अनुसार कोर्स की मान्यता समाप्त

एमएड सत्र 2018-20 के विद्यार्थियों का कहना है कि यदि इस वर्ष भी परीक्षा नहीं हुई तो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश के अनुसार कोर्स की मान्यता समाप्त हो जाएगी। दो वर्षीय एमएड कोर्स को अधिकतम तीन वर्षों में पूरा करने का प्रावधान है। इसके बाद यदि कोर्स पूरा कराया जाता है तो डिग्री अमान्य हो जाएगी।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here