BRABU : स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा में पूछा गया पार्ट-3 का प्रश्‍न, भड़के छात्र, यहां परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

BRABU TDC Part 2 Exam 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी (BIHAR UNIVERSITY BRABU) के स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट – 2 की परीक्षा में गुरुवार को Commerce के पेपर में Syllabus से अलग प्रश्न देख विद्यार्थी भड़क गए।

परीक्षा केंद्रों पर सवाल बंटे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया

छात्रों का कहना था कि परीक्षा में मैनेजमेंट के सवाल पूछे गये जो पार्ट श्री में हमलोगों को पढ़ना है। यह सवाल आउट ऑफ सिलेबस है। सुबह नौ बजे जैसे ही परीक्षा केंद्रों पर सवाल बंटे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया।

मुजफ्फरपुर के एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में सवाल देखने के बाद छात्र भड़क गये

मुजफ्फरपुर के एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में सवाल देखने के बाद छात्र भड़क गये और परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे। काफी देर तक छात्र कॉलेज में हंगामा करते रहे।

एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के अलावा एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, नीतश्वर कॉलेज, मोतिहारी के एमएस कॉलेज, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज, बेतिया के एमजेके कॉलेज में छात्रों ने हंगामा किया।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से भी बात हुई

उनके आश्वासन के बाद छात्र फिर से परीक्षा देने बैठे। अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य रौशन कुमार ने कहा कि आज कॉमर्स के छात्रों को पार्ट 2 के परीक्षा में सारे प्रश्नपत्र पार्ट 3 के दिए गए।

BRABU UG Admission 2022 : स्नातक में नामांकन के लिए सभी कॉलेजों में होगी एक समान फीस, यहां जाने कब जारी होगी 1st मेरिट लिस्ट…

विश्वविद्यालय पहुंचकर परीक्षा नियंत्रक से मिले

परीक्षा में गलत सवाल आने पर आक्रोशित छात्र यूनिवर्सिटी भी पहुंचे और परीक्षा नियंत्रक से मिले। छात्रों का कहना था कि गलत सवाल पूछकर उनका भविष्य खराब किया गया है।

परीक्षा नियंत्रक के आश्वासन पर छात्र माने

छात्र परीक्षा को रद्द कर दूसरी परीक्षा कराने की मांग पर अड़े थे। काफी देर तक छात्र परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में जमे रहे। परीक्षा नियंत्रक के आश्वासन पर छात्र माने और वहां से लौटे। परीक्षा में गलत सवाल आने पर पूरे दिन बिहार विवि और सभी परीक्षा केंद्रों पर अफरातफरी मची रही।

गलत सवाल आने के बाद यूनिवर्सिटी ने बनाई जांच कमेटी

पार्ट 2 की परीक्षा में गलत सवाल आने के बाद बिहार यूनिवर्सिटी ने एक कमेटी बनाई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा में गलत सवाल कैसे आ गये, कमेटी इसकी जांच करेगी और रिपोर्ट देगी।

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BRABU TDC PART 2 EXAM : स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- 2 की जनरल और सब्सिडियरी परीक्षा कल से शुरू, यहां देखें एग्जाम शेड्यूल