बिहार यूनिवर्सिटी में नहीं शुरू हुआ ऑनलाइन क्लास,छात्र परेशान

सभी विवि में छात्रों के पठन-पाठन पर जोर दिया जा रहा है। इस वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी जगह ऑनलाइन क्लास का संचालन हो रहा है। वहीं, बीआरए बिहार विवि में Online class का संचालन शुरू नहीं हुआ है। विवि व कॉलेज में ऑनलाइन क्लास शुरू नहीं होने से छात्रों में आक्रोश है।

छात्रों ने कहा कि 33 फीसदी के साथ विवि खोलने की बात की थी। लेकिन, इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में छात्र परेशान हैं। पार्ट थर्ड के रिजल्ट के बाद बीएड करने वाले छात्र परेशान हैं कि बिना अंक पत्र के उनका फॉर्म नहीं भरा जा

सकेगा।

वहीं, पार्ट 2 के छात्र अपने एमआईएल की कॉपी के पुनर्मूल्यांकन के इंतजार में बैठे हुए हैं। छात्रों ने कहा कि एमआईएल 100 नंबर में 5500 छात्रों को मात्र 34 नंबर देकर पास किया गया है जो विवि के

इतिहास में पहली घटना है।

छात्र लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह ने कहा कि एमआईएल के सभी छात्रों का रिजल्ट सुधारा नहीं गया तो कोरोना काल में भी आंदोलन किया जाएगा। छात्र जदयू नेता रंजन कुमार ने कहा कि कहीं कोई Online class नहीं चल रही है और इसपर सरकार के शिक्षा विभाग से भी कोई मॉनिटरिंग नहीं हो रही है। विवि के शिक्षक अगर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दो-तीन की संख्या में आकर

ऑनलाइन क्लास कराएंगे तो छात्रों की पढ़ाई शुरू हो सकेगी।

छात्रों ने विवि प्रशासन से इसकी व्यवस्था करने की मांग की है।

Rn college Telegram group – Click here

Rn college Facebook group – Click here

Bihar University info – Click here