पीजी के नए सत्र में छात्राओं का अधिक आया आवेदन , फिर खुलेगा पोर्टल

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी करने के लिए छात्राओं की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। नये सत्र 2020-22 के छात्राओं ने छात्रों से अधिक आवेदन किया है। नामांकन के लिए इस बार कुल 15661 आवेदन आये हैं। इसमें 7778 छात्रों के आवेदन हैं जबकि 7883 छात्राओं ने नामांकन के लिए दिलचस्पी दिखाई है।

छात्राओं ने जूलॉजी, बॉटनी, मनोविज्ञान, हिन्दी जैसे विषयों में छात्रों से अधिक आवेदन किये हैं। जबकि इतिहास, भूगोल, कॉमर्स, फिजिक्स विषय में छात्र-छात्राओं के लगभग बराबर आवेदन आये हैं। विवि की ओर से छात्र-छात्राओं के अलग-अलग किये गये आंकड़ों के बाद वह नतीजा सामने आया है। बताया जाता है कि नामांकन के बाद इन आंकड़ों और भी अंतर आ जाता है।

पिछली बार 5345 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया था। इसमें 2373 छात्र व 2971 छात्राओं ने नामांकन कराया। बताया जा रहा है कि इस बार भी मेरिट लिस्ट निकलने के बाद नामांकन में छात्र-छात्राओं की संख्या में अंतर अधिक होगा। बता दें कि हिन्दी, मनोविज्ञान, जूलॉजी व बॉटनी में आधे से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं।

बढ़ रहा उत्साह

• एडमिशन के लिए 15661 आयो आवेदन, 7778 लड़कों व 7883 लड़कियों के

जूलॉजी, बॉटनी, मनोविज्ञान, हिन्दी विषय में भी छात्राओं के अधिक आवेदन

स्थिति सामान्य होने पर फिर खुलेगा पोर्टल

कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य होने पर करीब हफ्ते भर के लिए विवि पोर्टल आवेदन के लिए फिर खेला जा सकता है। छात्र-छात्राएं पोर्टल खोलने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण फॉर्म अप्लाई नहीं कर सके। वहीं, कई विषयों में आवेदनों की संख्या बहुत कम है सात विषयों में सौ से भी कम आवेदन आये हैं।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here